---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस संग किसिंग सीन देकर रातों रात मशहूर हो गईं थीं ‘Shah Rukh Khan की मां’, ऐसे तय किया टीवी से फिल्मों तक का सफर

Riddhi Dogra Birthday: ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सावित्री’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘वो अपना सा’ जैसे फेमस टीवी शो से अपने छोटे पर्दे पर अपना बड़ा नाम कमाने वाली फेमस एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दिवंगत BJP सांसद अरुण जेटली (Arun Jaitley) की भतीजी रिद्धि डोगरा का जन्म 22 […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 22, 2023 07:09
Share :
Riddhi Dogra Birthday
Riddhi Dogra Birthday

Riddhi Dogra Birthday: ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सावित्री’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘वो अपना सा’ जैसे फेमस टीवी शो से अपने छोटे पर्दे पर अपना बड़ा नाम कमाने वाली फेमस एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दिवंगत BJP सांसद अरुण जेटली (Arun Jaitley) की भतीजी रिद्धि डोगरा का जन्म 22 सितंबर 1984 को दिल्ली में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो ‘झूमे जिया रे’ में हिमानी के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस साल 2008 में ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ में नजर आई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल में एक्ट्रेस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) में उनकी मां के किरदार में नजर आईं।

एक्ट्रेस ने बेहद कम वक्त में अपने दमदार अभिनय से अपना नाम कमाया और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपना नाम लिखाया। अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक्ट्रेस एक बेहतरीन डांसर भी हैं। टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) श्यामक डावर डांस अकादमी में डांसर थी।

यह भी पढ़ें: महिलाएं देश क्यों नहीं चला सकतीं…? ‘महिला आरक्षण बिल’ पर तीखी बहस के बीच Tamannaah Bhatia ने कह दी ऐसी बात

शादी और तलाक को लेकर चर्चाओं में रहीं Riddhi Dogra

रिद्धि डोगरा बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) के साथ शादी और तलाक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने राकेश से 2011 में शादी की थी, लेकिन दोनों का ये रिश्ता बस कुछ साल ही चल पाया, जिसके बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘तलाक के बाद वो अपने घर में अकेले रह गई थी, जिसको उनको आदत नहीं थी, लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन में उन्होंने खुद के साथ रहना तय किया और अब वो सिंगल ही रहना चाहती हैं’।

 

ऑनस्क्रीन इस एक्ट्रेस संग किया किसिंग सीन 

इसके अलावा रिद्धि डोगरा कई रियलिटी शो ‘नच बलिये 6’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6’ में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वो ‘असुर’, ‘दी मैरिड वुमन’ और ‘टीवीएफ पिक्चर्स सरीख़ी’ वेब सीरीज़ से अपना ओटीटी डेब्यू भी दे चुकी हैं। अपनी वेब सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ के दौरान रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने ऑनस्क्रीन मोनिका डोगरा (Monice Dogra) के साथ एक किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस रातों-रात सुर्खियों में छा गई थी। हालांकि, उनकी इस सीरीज को काफी पसंद भी किया गया था।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Sep 22, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें