---विज्ञापन---

Indigo Airlines पर भड़की Richa Chadha, उड़ानों में देरी के चलते एयरपोर्ट पर फंसी एक्ट्रेस

Richa Chadha: राधिका के बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी उड़ानों में देरी से परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 17, 2024 13:10
Share :
Richa Chadha
एयरपोर्ट पर फंसी एक्ट्रेस। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Richa Chadha: आज-कल इंडिगो एयरलाइंस को खूब खरी-खरी सुनने को मिल रही है। हाल ही में अभिनेत्री राधिका आप्टे की फ्लाइट में देरी हुई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी ऐसी ही परेशानी से गुजरना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एटम बम का जवाब एटम से…, Main Atal Hoon का दूसरा ट्रेलर देख यूजर्स बोले- थैंक यू

दोनों घरेलू उड़ाने में देरी हुई

इन दिनों इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में देरी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपने एक्स पर लिखा कि उन्हें भी इंडिगो की तरफ से असुविधा का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं बीते दिन दिनों से उड़ाने भर रही हूं, लेकिन इनमें से मेरी दो उड़ाने इंडिगो की थी, जिसमे मुझे देरी का सामना करना पड़ा। हालांकि मेरी तीसरी उड़ान अंतरराष्ट्रीय थी, जो समय पर थी, लेकिन मेरी दोनों घरेलू उड़ाने में देरी हुई और असुविधा का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

मैं बहुत हैरान हूं- ऋचा 

इसके आगे ऋचा ने लिखा कि हाल ही में मुंबई में हुए एयर शो और नई दिल्ली में कोहरे की वजह से भी इंडिगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि हाल ही में इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की घटना सामने आई, जिससे मैं बहुत हैरान हूं कि कैसे एक इंसान के साथ सबके सामने मारपीट होती है। मैं इस तरह की चीजों के बिल्कुल खिलाफ हूं।

इंडिगो विवाद पर भी एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि हाल ही में हुए इंडिगो विवाद से बहुत सिखने को मिला है। उड़ानों में हो रही देरी से आम जनता पीड़ित है और अगर हम इस पर गौर नहीं करेंगे तो हमें ऐसे ही भुगतान करके नुकसान झेलना होगा। अगर इतना सब होने के बाद भी हमने इस पर ध्यान नहीं दिया तो इसके जिम्मेदार हम खुद होंगे। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 17, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें