Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि उसकी एक्टिंग भी बेहद दमदार होती है जिसकी जितनी तारीफ करें उतनी कम है।
लेकिन इस बार कंगना का चर्चा में आने का कारण कोई बयान नहीं बल्कि उनके संघर्ष की वो बाते हैं जिन्हें याद कर वो भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
कंगना ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया था तो कैसे मॉडलिंग के दिनों में उनकी एजेंसी ने उन्हें अपमानित किया था। जिस बात को याद करते हुए एक्ट्रेस भावुक हो गईं।
ये भी पढ़ेंः Anupama Spoiler Alert 9 May: अनुज और वनराज को छोड़ नई शुरुआत करेगी अनुपमा, काव्या ने भी उठाया बड़ा कदम
मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए पहली बार आई थी मुंबई
आपको बता दें कि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस बनने से पहले वह मुंबई गई थीं? इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि हिमाचल छोड़ने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और कुछ साल के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई थी।
मुझे मेरी एजेंसी ने एक फोन दिया था, जिसे मैंने फेंक दिया। जब उन्होंने मुझे दिल्ली वापस बुलाया तो मैंने उनका दिया हुआ टिकट भी फाड़ दिया। मैंने उनसे कहा कि मुझे वहां वापस जाना ही नहीं है। मुझे वह काम ही नहीं करना है, क्योंकि वह हमेशा मॉडलिंग में मुझे नीचे दिखाते रहते थे
हाइट के लिए उड़ाया गया था मजाक
कंगना ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आगे बताया कि, मुझे लगता था कि दिल्ली में रैंप मॉडल ज्यादा होते हैं। लड़कियों को उसके लिए पांच फीट 11 इंच से छह फीट की हाइट चाहिए होती है और मेरी हाइट पांच फीट सात इंच है। मैं सारा दिन बैठी रहती थी। वह मुझे कहते थे कि आज भी काम नहीं मिला तुम्हें, तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मॉडलिंग में। दिन भर बेकार बैठी रहती थी और वह मेरा मजाक उड़ाते रहते थे कि मैं किसी काम की नहीं।’
ये भी पढ़ेंः Anil Kapoor Life Facts: किमी काटकर की वजह मच गया था अनिल कपूर की शादीशुदा लाइफ में भूचाल, इस वादे ने बचाई उनकी शादी
इस फिल्म से किया कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू
कंगना ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, उन्हें कैटलॉग सूट और विज्ञापन मिलने लगे, जहां उन्हें दूसरों के पीछे खड़ा होना पड़ा। उनकी पहली मुंबई यात्रा एक साड़ी के कैटलॉग शूट के लिए थी और वह मुंबई आने के बाद कभी वापस नहीं गईं। मुंबई में रहने का फैसला करने के बाद कंगना ने फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। कंगना ने इमरान हाशमी, शाइनी आहूजा स्टारर ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में शुरुआत की।