Anupama Spoiler Alert 9 May: टीवी के बेहद ही फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में आज के एपिसोड में एक नहीं, कई सारे ट्विस्ट जुड़ने वाले हैं। अनुज-अनुपमा, काव्या-वनराज के रिश्ते में एक नया मोड़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। मेकर्स शो को टॉप पर रखने की हर कोशिश में लगे हुए हैं। फैंस को अभी तक अनुज और अनुपमा के साथ होने का इंतजार था लेकिन अब लगता है मेकर्स उनको साथ में नहीं लाना चाहते। आइए अनुपमा के अपकमिंग शो में आने वाले ट्विस्ट पर डालते हैं एक नजर-
अनुपमा से नहीं मिलेगा अनुज (Anupama Spoiler Alert 9 May)
स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में एक के बाद कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ जहां फैंस को अनुज-अनुपमा के मिलन की उम्मीद थी तो वहीं मेकर्स ने दोनों को साथ लाने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज फोन करके अनुपमा से मना कर देता है कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता है। ये बात सुनकर अनुपमा के साथ ही साथ पूरे घरवाले हैरान रह जाते हैं। हालांकि इस बीच कुछ लोग इस खबर से खुश भी हो जाते हैं।
अनुज को भूल आगे निकलेगी अनुपमा
अब अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा अनुपमा, अनुज की इस हरकत के बाद आगे बढ़ना चाहती है और अनुज को भूल जाने की बात करती है। कांता मां के पूछने पर वह जवाब देगी कि मैं और अनुज मिले ही बिछड़ने के लिए थे। अब बिछड़ गए हैं तो कभी भी न मिलने के लिए। वह अपनी मां से कहती है कि मुझे ठीक होना पड़ेगा। मेरे लिए अनुज को भूलना मुमकिन नहीं है, लेकिन भूलना पड़ेगा। मुझे अनुज के नाम की किताब को अब नहीं खोलना है। अनुपमा कहेगी कि वह भले ही अकेली है, लेकिन खुद के लिए काफी है।
https://www.instagram.com/p/CsAUA7Aqll7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b95c1ac9-5cb1-492a-94c7-4d6c53ceae8c
अनुज का साथ देगी काव्या
वहीं दूसरी ओर काव्या और वनराज के बीच में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक तरफ शाह फैमिली अनुज को खरी-खोटी सुना रही है तो वहीं दूसरी तरफ काव्या अनुज का साथ दे रही है। जिसपर वनराज उसे ताने मारने लगता है।उसकी ओर वनराज की बहस धीरे-धीरे उनके रिश्ते तक पहुंच जाएगी। काव्या वनराज पर आरोप लगाएगी कि तुमने मुझे कभी भी नहीं समझा, न मुझे और न ही मेरे सपनों को।