---विज्ञापन---

Anil Kapoor Life Facts: किमी काटकर की वजह से मच गया था अनिल कपूर की शादीशुदा लाइफ में भूचाल, इस वादे ने बचाई उनकी शादी

Anil Kapoor Life Facts: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनिल कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अनिल की उम्र 66 साल हो गई है लेकिन उनकी फिटनेस आज के एक्ट्रर्स को मात देती है। ये बात सही है कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का पता लगाना बहुत ही मुश्किल है। अनिल कपूर की स्टाइल और […]

Edited By : Hema Sharma | Updated: May 11, 2023 18:44
Share :
Kimi Katkar caused a stir in Anil Kapoor's married life this promise saved his marriage

Anil Kapoor Life Facts: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनिल कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अनिल की उम्र 66 साल हो गई है लेकिन उनकी फिटनेस आज के एक्ट्रर्स को मात देती है। ये बात सही है कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का पता लगाना बहुत ही मुश्किल है। अनिल कपूर की स्टाइल और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता है।

फैन फॉलोइंग की बात करें तो इसकी लिस्ट भी अच्छी खासी लंबी है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल सा आ गया था और इस एक वादे से बचा था उनका रिश्ता। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः The Night Manager Season 2: जल्द आ रहा है ‘नाइट मैनेजर’, जानें कब और कहां रिलीज होगा सीरीज का ‘सीजन 2’

अनिल कपूर की फैमली

Anil Kapoor

अनिल कपूर बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उनकी पत्नी का नाम सुनीता है, जिनसे 5 साल डेट करने के बाद साल 1984 मे शादी कर ली थी। दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं जिनके नाम हैं रिया, सोनम और हर्षवर्धन कपूर। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी एक हैप्पी फैमली है। अपनी फैमली के साथ-साथ वो अपने करियर पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। लेकिन हम आपको एक बात बता दें कि इस हैप्पी फैमली के सामने एक समय ऐसा भी आया था जब पति-पत्नी का रिश्ता टुटते-टुटते बचा था।

---विज्ञापन---

इस एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने की मचा गया अनिल के घर में कोहराम

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक दौर ऐसा भी आया था जब अनिल कपूर का नाम एक्ट्रेस किमी काटकर के साथ जुड़ गया था। जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल सा आ गया था। बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेता का नाम उस समय की फेमस एक्ट्रेस किमी काटकर के साथ जुड़ा था। उनके दोनों के अफेयर की चर्चा जोर-शोर से होने लगी थी जिसकी भनक जब पत्नी सुनीता को पड़ी तो वो आग बबूला हो गईं थी।

इन फिल्मों में देखी गई दोनों की जोड़ी

इन हसीनाओं पर था आया अनिल कपूर का दिल, पत्नी को दिया धोखा !

खबरों के अनुसार अनिल कपूर किमी के साथ काम करने के लिए खुद प्रोड्यूसर को उनके नाम सुझाए थे। इन दोनों ने साथ में  ‘आग से खेलेंगे’, ‘हमला’, ‘काला बाजार’ और ‘सोने पे सुहागा’ जैसी फिल्मों में काम किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के अफेयर की खबरों को सुनीता ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनके सब्र का बांध टुट गया और वो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ही पहुंच गई जहां पर   अनिल कपूर किमी संग अपने फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Vijay 69 First Poster: साइकिल चलाते नजर आए अनुपम खेर, ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर रिलीज

 सुनीता के गुस्से का बम यूं फूटा अनिल कपूर पर

आपको बता दें कि, किमी के साथ अनिल कपूर को देख सुनीता को बहुत गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में अनिल को चेतावनी देते हुए कह दिया कि अगर उन्होंने किमी के साथ काम करना नहीं छोड़ा तो वो अपने बच्चों को लेकर मायके चली जाएंगी। इस बात ने एक्टर को परेशान कर दिया वो नहीं चाहते
थे कि उनकी हैप्पी फैमली टुटे और उन्होंने अपनी पत्नी को इस बात का भरोसा दिलाया कि अब से वो किमी के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे। हालांकि अनिल का नाम और भी कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 09, 2023 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें