---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Eisha-Avinash चुगली गैंग तो Karanveer दुश्मन, Nouran ने पति Vivian Dsena को दिखाया आईना!

Nouran Aly Warns Husband Vivian Dsena: 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने उन्हें आईना दिखाया है। घर के अंदर विवियन का गेम को लेकर उनकी पत्नी ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Dec 15, 2024 09:49
Vivian Dsena Wife Nouran Aly
Vivian Dsena Wife Nouran Aly

Nouran Aly Warns Husband Vivian Dsena: ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार पर विवियन डीसेना को पहले सलमान खान से और फिर अपनी पत्नी नूरन अली से काफी कुछ सुनने को मिला। इस वीकेंड का वार पर विवियन की जमकर क्लास लगाई गई है। सबसे पहले उन्हें शो के होस्ट की तरफ से फीडबैक सुनने को मिला और फिर उनकी पत्नी आईं और वीडियो के जरिए उन्होंने विवियन को आईना दिखाया। क्या कुछ हुआ इस दौरान, चलिए आपको बताते हैं।

सलमान ने विवियन को किया बैश

सबसे पहले शो के होस्ट सलमान खान ने विवियन की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि इस सीजन और विवियन को सिर्फ इसलिए याद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने अपनी कॉफी के लिए काफी लड़ाई की। विवियन और उसकी कॉफी, बस इसलिए ही उन्हें इस सीजन के लिए याद किया जाएगा। सलमान खान ने कहा कि विवियन का उसके अलावा कोई भी मुद्दा घर में नजर नहीं आता। उनका कोई मुद्दा नहीं है। वो ना तो किसी के पास जाकर किसी बात के लिए सवाल पूछते हैं। सलमान ने इस दौरान विवियन को फीडबैक देने की भी कोशिश की कि उठ जाओ, नींद से जाग जाओ और घर में कुछ तो करो।

---विज्ञापन---

पत्नी नूरन ने कहा- ऐसे जीतोगे ट्रॉफी?

सलमान के अलावा वीकेंड का वार पर विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने भी उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की। नूरन ने सबसे पहले कहा कि तुम वो विवियन हो ही नहीं जिसे मैं जानती हूं। विवियन को नूरन ने कहा कि क्या ये विवियन है जो घर के अंदर नजर आ रहा है। अपने आस-पास चीजों का ध्यान रखो। नूरन ने कहा कि तुम्हें घर के अंदर खुद के बारे में कैसा फील हो रहा है, जिसका जवाब विवियन देते हैं कि मुझे सही नहीं लग रहा।

विवियन को पत्नी ने दिखाया आईना

विवियन की पत्नी नूरन ने कहा कि आपके फैंस को पता है, उन्होंने देख लिया है। घरवालों ने भी देख लिया है लेकिन आप पता नहीं क्यो नहीं देख पा रहे कि आपको दोस्त कौन हैं और कौन नहीं। इसके अलावा नूरन ने बताया कि ये वो विवियन है ही नहीं। उन्होंने कहा कि आपने वादा किया था कि आप ट्रॉफी जीतोगे लेकिन वो नजर नहीं आ रहा। इसके अलावा करणवीर को लेकर नूरन ने कहा कि उसने सीधा कहा कि वो आपका दोस्त नहीं है लेकिन फिर भी आपका उसके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: Tajinder Singh Bagga क्यों हुए एविक्ट, जानिए 5 कारण

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 15, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें