---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Rati Pandey ने एक्सेप्ट किया Bigg Boss 19 का ऑफर? ‘हिटलर दीदी’ ने खुद दूर की फैंस की कन्फ्यूजन

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए हाल ही में एक्ट्रेस रति पांडे को अप्रोच किया गया था। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कन्फर्म किया कि उन्हें शो का ऑफर मिला है। इसके बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि रति पांडे इस सीजन ‘बिग बॉस’ […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 30, 2025 17:42
Rati Pandey
'बिग बॉस 19' में रति पांडे की एंट्री का सच आया सामने। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए हाल ही में एक्ट्रेस रति पांडे को अप्रोच किया गया था। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कन्फर्म किया कि उन्हें शो का ऑफर मिला है। इसके बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि रति पांडे इस सीजन ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आएंगी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि वो इस ऑफर को ठुकरा सकती हैं। अब उनके फैसले पर फैंस के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। वहीं, अब खुद रति पांडे ने अपना फैसला सुना दिया है।

रति पांडे ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर एक्सेप्ट किया या रिजेक्ट?

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने अब रिवील कर दिया है कि क्या वो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में हिस्सा ले रही हैं या नहीं? एक्ट्रेस ने हाल ही में मीडिया को बताया है कि वो इस शो में नजर नहीं आने वाली हैं। रति पांडे ने साफ-साफ कहा है कि वो ‘बिग बॉस सीजन 19’ नहीं कर रही हैं। आपको बता दें, कई साल से मेकर्स रति पांडे को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, हर बार एक्ट्रेस उनका ऑफर ठुकरा देती हैं। इस बार फैंस को एक उम्मीद नजर आई थी, जिसे अब एक्ट्रेस ने तोड़ दिया है।

कई साल से मिल रहा ‘बिग बॉस’ का ऑफर

---विज्ञापन---

रति पांडे खुद ‘बिग बॉस’ देखती हैं और उसकी फैन हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस शो में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहतीं। अब उनका फैसला एकदम क्लियर है। हो सकता है कि एक्ट्रेस इस साल शो में आने के लिए तैयार ना हों, लेकिन आने वाले किसी सीजन में वो इस शो का हिस्सा बन जाएं। वैसे उनकी तरह कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो पहले कई साल तक ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकराते रहे हैं। विवियन डीसेना और करण कुंद्रा भी कई साल तक मेकर्स के लगातार अप्रोच करने के बाद ही शो का हिस्सा बने थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 10 ऑलमोस्ट कंफर्म कंटेस्टेंट, Salman Khan ने शो में होगी किस-किसकी एंट्री?

रति पांडे हैं टीवी पर बेहद पॉपुलर

आपको बता दें, रति पांडे टीवी का एक पॉपुलर फेस हैं। उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’, ‘हिटलर दीदी’, ‘पोरस’ और ‘जय हनुमान-संकटमोचन नाम तिहारो’ जैसे कई सुपरहिट शोज दिए हैं। उन्हें रोमांटिक रोल्स में बेहद पसंद किया गया है। साथ ही उनका एक गुस्से वाला अंदाज भी बेहद मशहूर है। उनकी इन्हीं खूबियों के कारण उन्हें इस रियलिटी शो के लिए लगातार अप्रोच किया जा रहा है।

First published on: Jul 30, 2025 05:42 PM

संबंधित खबरें