मुंबई: फिल्म ‘पुष्पा’ से रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का ‘सामी सामी’ (Sami Sami) गाना किसी पहचान का मोहजात नहीं है। इस सॉन्ग का क्रेज महीनों बाद भी उतना ही है जितना रिलीज के दौरान था।
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ से इस गाने में रश्मिका ने अपने किलर डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से लोगों का खूब दिल जीता और इससे उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई।
एक्ट्रेस जहां जाती हैं उन्हें इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए कहा जाता है, इसी कड़ी में उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान को भी अपने साथ थिरकने के लिए कहा।
Megastar #SalmanKhan Presenting youth icon award to Super talented #RashmikaMandanna 💫
Also shook a leg with her on Saami Saami song from #Pushpa Movie.pic.twitter.com/bMfNqaSEnN— All About Salman (@BreatheSalman) September 29, 2022
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो के दौरान स्टेज पर मौजूद सलमान खान ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna & Salman Khan Dance on Sami Sami) को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया, तभी होस्ट मनीष पॉल ने मौका पाते ही सामी सामी गाने पर रश्मिका और सलमान को एक साथ थिरकने का आग्रह कर दिया और सबके प्रिय भाईजान ने इसे पूरा भी किया।
Megastar #SalmanKhan and #rashmikamandana #LokmatMostStylish pic.twitter.com/EfSE51ijuu
— Ifty khan (@Iftykhan15) September 28, 2022
सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें रश्मिका सलमान को एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों को सामी सामी का सुपरहिट सिग्नेचर स्टेप करता देख होस्ट मनीष पॉल भी उन्हें जॉइन कर लेते हैं और फिर तीनों को मिलकर स्टेज पर ‘फायर’ क्रिएट करते हुए देखा जा सकता है।
अभी पढ़ें – Bhabi ji ghar par hain के सेट पर छाया मातम, एक्टर जीतू गुप्ता पर टूटा दुखों का पहाड़
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म GoodBye में दिखाई देंगी। विकास बहल की ये फिल्म 7 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी और रश्मिका इसके प्रमोशन में जोरों से लगी हुई हैं। इसके अलावा उनके पास सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’, रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और विजय थलपति के साथ ‘वरिसु’ भी पाइपलाइन में है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें