नई दिल्ली: साउथ स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ (Good Bye promotion) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस सिलसिले में उनका शहर-शहर जाना हो रहा है, जहां उन्हें भव्य स्वागत मिल रहा है। इसी कड़ी में वो गुजरात के अहमदाबाद पहुंचीं और वहां जमकर डांडिया खेला।
अभी पढ़ें – Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 2: फिर चला मणिरत्नम का जादू, हुई शानदार कमाई
सोशल मीडिया पर रश्मिका के कई वीडियोज छाए हुए हैं। पैपराजी वीरल भयानी ने भी इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक वीडियो (Rashmika Mandanna Garba Dance) जारी किया है, जिसमें रश्मिका इंडियन लुक में जबरदस्त गरबा करती हुई नजर आ रही हैं। क्लिप में रश्मिका के हाव-भाव और मुस्काराहट लोगों के दिलों को जीत रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो (Rashmika Mandanna Viral Video) छाया हुआ है, जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं।
अब तक वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और नेटिजेंस भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। श्रीवल्ली के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनके एक्सप्रेशन की तारीफ की तो अन्य ने उनके लिए दिल वाले इमोजीज ड्रॉप किए।
अभी पढ़ें – Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन के कलेक्शन में आया उछाल, इतनी हुई कमाई
वर्क फ्रंट
‘गुडबॉय’ विकास बहल द्वारा निर्देशित एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और उन्हें पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का भी मौका मिला है। नीना गुप्ता, पावेल गुलाथी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, और सुनील मेहता फिल्म में सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें