---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर रैपर का अस्पताल के बिस्तर से वीडियो वायरल, फेस हुआ पैरालाइज्ड; चिंता में आए फैंस

मशहूर रैपर का बुरा हाल हो गया है। अस्पताल से लिल नैस एक्स ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। उनका हाल देखकर फैंस घबराए हुए हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 15, 2025 14:46
Rapper Lil Nas X
Rapper Lil Nas X File Photo

मशहूर रैपर लिल नैस एक्स को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। रैपर का कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस को उनकी चिंता होने लग गई। दरअसल, रैपर लिल नैस एक्स का ये वीडियो अस्पताल से सामने आया है। वो बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके चेहरे का ऐसा हाल हो गया है, जिसके बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। रैपर अपना एक तरफ का फेस हिला नहीं पा रहे हैं।

लिल नैस एक्स ने खोया चेहरे के एक तरफ का कंट्रोल

लिल नैस एक्स ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो पोस्ट कर फैंस को अपना हाल बताया है। रैपर ने बताया कि उन्होंने अपने चेहरे के दाहिने हिस्से पर कंट्रोल खो दिया है। वीडियो में रैपर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे का लेफ्ट साइड बिल्कुल भी नहीं हिल रहा। वो बेहद कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब कुछ नहीं हो रहा है तो उन्हें अपनी हालत देखकर हंसी आ रही है। रैपर ने अस्पताल से कई वीडियो शेयर किए हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर रैपर ने दिया हेल्थ अपडेट

एक और वीडियो में वो बुरी तरह से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी ये हालत देखकर फैंस को चिंता हो रही है। अब फैंस के मैसेज देखकर रैपर ने उन्हें अपना हेल्थ अपडेट देते हुए खास नोट शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिल नैस एक्स ने लिखा, ‘दोस्तों मैं ठीक हूं!! मेरे लिए उदास होना बंद करो! इसकी जगह डांस करो।’ लिल नैस एक्स ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है और कहा कि वो जानते हैं कि वो फनी लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर और एक्टर का निधन, Vijay Sethupathi की फिल्म Maharaja में आखिरी बार आए थे नजर

Lil Nas X

Lil Nas X

फैंस को हुई रैपर की टेंशन

आपको बता दें, अब उनके ये पोस्ट देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं (यह मेरी मां के साथ हुआ है। दिन में कई बार गर्म सेक करने से चमत्कारिक मदद मिलती है)।’ एक ने लिखा, ‘मुझे अच्छा लगा कि आप कितने पॉजिटिव हैं, लेकिन जल्द ही बेहतर हो जाइए।’ एक ने कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ मेरे दोस्त!’ कोई लिखता है, ‘उम्मीद है कि यह स्ट्रोक नहीं है और आप सावधान रहें।’

First published on: Apr 15, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें