Dhurandhar Crew Members Fell Sick at Set: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से 120 लोगों के एक साथ बीमार पड़ने की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनने में आया है कि फूड पॉयजनिंग की वजह से इतने लोगों की तबीयत एक साथ खराब हुई है।
फिल्म ‘धुरंधर’ के जरूरी सीन की शूटिंग
दरअसल, इन दिनों लद्दाख के लेह जिले में एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग चल रही है। बीते दिन यानी 17 अगस्त को फिल्म के सेट से बेहद बुरी खबर सामने आई। फिल्म के सेट पर खराब खाने की वजह से करीब 120 लोग एक साथ बीमार हो गए। बता दें कि ये घटना लेह के पट्थर साहिब इलाके से सामने आई है। पट्थर साहिब इलाके में फिल्म के एक जरूरी सीन की शूटिंग चल रही है।
जांच के लिए सैंपल भेजे गए
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी लोगों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत हुई और इसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई। जैसे ही मामला सामने आया, तो लेह पुलिस, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई और सभी टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तुरंत ही खाने के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे।
रणवीर कपूर भी मौके पर मौजूद थे
साथ ही मामले पर प्रशासन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस तरह की किसी भी लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साथ ही ऐसा करने वालों और दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि इस हादसे के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर भी मौके पर मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो रणवीर ने इस खाने को नहीं खाया था।
यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor के बच्चों का एक्स हसबैंड की प्रॉपर्टी में कितना हक? एक्स-ननद ने किया खुलासा