यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैंटेट’ विवाद के बाद कमबैक कर लिया है। इस बीच अब रणवीर ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लाइफ में आईं मुश्किलों की चर्चा की है। साथ ही यूजर्स भी इस पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर रणवीर ने इस पोस्ट में क्या कहा है?
रणवीर ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यूट्यूबर ने कई फोटोज शेयर की हैं। वहीं, पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि नोट टू दिस गाइ: लाइफ एक स्ट्रोम है, उतार-चढ़ाव का मजा लो और उतार-चढ़ाव से सीखों, जो लोग आपके साथ खड़े हैं, उनका ध्यान रखें।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रण-वीर: लड़ाई के ग्राउंड में स्ट्रांग
रणवीर ने आगे लिखा कि हर मुश्किल के बाद आगे बढ़ें और हर लेशन को शेर की तरह जिएं, कभी पीछे ना हटें। रण-वीर: लड़ाई के ग्राउंड में स्ट्रांग। वहीं, अब रणवीर के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि आपको बहुत सारा प्यार और हिम्मत मिले। दूसरे यूजर ने कहा कि पूरी मोटिवेशन भाई। तीसरे यूजर ने कहा कि आगे बढ़ो भाई।

igl Controversy
यूजर्स ने किया सपोर्ट
एक और यूजर ने कहा कि आपको ज्यादा पावर और दुआ। एक अन्य ने कहा कि मैं आपके साथ हूं, कोई रिग्रेट मत करो और ज्यादा मत सोचो। एक ने कहा कि सपोर्ट यू, अपना ध्यान रखो। एक ने लिखा कि ऐसे ही आगे बढ़ो। एक और ने कहा कि आपके कमबैक से बहुत खुश। एक ने लिखा कि आपके लिए बहुत बधाई। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स रणवीर को सपोर्ट कर रहे हैं।
‘इंडियाज गॉट लैंटेट’ विवाद
गौरतलब है कि पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैंटेट’ में रणवीर के भद्दे कमेंट के बाद बवाल मच गया था और पूरे देश ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो रही हैं और रणवीर ने भी कमबैक कर लिया है।
यह भी पढ़ें- ACP Ayushmaan की एंट्री से CID में आया नया मोड़, क्या टूट जाएगी शिवाजी साटम की टीम?