रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ कंट्रोवर्सी के बाद काम पर वापसी कर ली है। सोशल मीडिया पर भी रणवीर अल्लाहबादिया फिर से एक्टिव हो चुके हैं। अब वो पहले से ज्यादा सतर्क होकर पोस्ट शेयर करते हैं। इसी बीच अब उन्होंने फैंस से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा सेशन रखा था। इन क्वेश्चन-आंसर राउंड में उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। रणवीर ने इस दौरन आशीष चंचलानी, समय रैना और अपूर्वा मखीजा का भी सपोर्ट किया।
रणवीर अल्लाहबादिया से सोशल मीडिया यूजर ने किया सवाल
फैंस ने रणवीर अल्लाहबादिया से कई मुश्किल सवाल किए और उन्होंने ईमानदारी से सभी जवाब भी दिए। आपको बता दें, पिछले 2 महीने से रणवीर अल्लाहबादिया ने कई मुश्किलों का सामना किया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में उनके एक बयान ने उन्हें न सिर्फ बुरी तरह से ट्रोल करवाया बल्कि उनका काम भी ठप हो गया था। उसके ऊपर उन्हें और उनके परिवार को जिस जिल्लत और धमकियों का सामना करना पड़ा वो अलग।
2 महीने में क्या था सबसे डरावना ख्याल?
ऐसे में अब एक शख्स ने रणवीर अल्लाहबादिया से इस खास सेशन के दौरान एक गंभीर सवाल कर लिया। रणवीर अल्लाहबादिया से एक यूजर ने पूछा- ‘पिछले 2 महीने में आपका सबसे डरावना ख्याल क्या था?’ इस सवाल पर रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, ‘यही कि मैंने अपनी गलती की वजह से अपने टीम मेंबर्स के परिवारों को निराश किया। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि कितनी नौकरियां दांव पर लग गई थीं। तुरंत मेरा करियर खत्म कर दिया और 300 से ज्यादा लोगों का भी।’

Ranveer Allahbadia
यह भी पढ़ें: Jaat 2 का हुआ ऐलान, नए मिशन पर Sunny Deol
अभी भी ठीक नहीं हैं रणवीर अल्लाहबादिया?
रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे कहा, ‘ह्यूमन नेचर के बारे में बहुत गहराई से सीखा। भीड़ को लोगों को गिरते हुए देखना अच्छा लगता है। लेकिन हम आगे बढ़ते रहेंगे। मैं अभी भी 100% ठीक नहीं हूं। मुझे इसे अपना सब कुछ देना होगा क्योंकि कई लोगों की आजीविका मेरे काम पर डिपेंड करती है। हंबल रहो, हंगरी रहो।’