पॉपुलर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद रणवीर ने मुंबई एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रणवीर अल्लाहबादिया ने शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर BeerBiceps के नाम से जाने जाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वो एक ब्लैक सूटकेस के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, ‘पासपोर्ट मिल गया, दोस्तों।’ इस पोस्ट के बाद फैंस और फॉलोअर्स ने उन्हें खूब बधाइयां दीं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इंडिया’ज गॉट लेटेंट शो के चलते हुआ विवाद
असल में रणवीर का पासपोर्ट विवादों के चलते कुछ समय के लिए जब्त कर लिया गया था। इंडिया’ज गॉट लेटेंट शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते असम और महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। इस केस के चलते रणवीर का पासपोर्ट साइबर क्राइम ब्यूरो के पास जमा कराना पड़ा था।
हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी होने की पुष्टि करते हुए महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्यूरो को पासपोर्ट वापस करने के निर्देश दे दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि रणवीर को पासपोर्ट उचित शर्तों के साथ सौंपा जाए और जांच प्रक्रिया में सहयोग बनाए रखा जाए।
रणवीर को मिली बड़ी राहत
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर को राहत देते हुए कहा कि अब वह अपने काम से जुड़े विदेश दौरों के लिए स्वतंत्र हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि रणवीर को अपनी आगामी गतिविधियों में मर्यादा और शालीनता का पालन करना होगा।
रणवीर अल्लाहबादिया ने मार्च महीने में पासपोर्ट वापसी की अर्जी दी थी, जिसमें उन्होंने अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल की जरूरत का हवाला दिया था। इसी के चलते कोर्ट ने उनकी अर्जी पर सकारात्मक फैसला सुनाया।
रणवीर ने सार्वजनिक तौर पर मांगी थी माफी
गौरतलब है कि इससे पहले रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से अस्थाई गिरफ्तारी से भी संरक्षण मिल चुका था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर दो बार माफी भी मांगी थी, जिससे ये मैसेज दिया कि वो अपने बयानों के लिए गंभीरता से जिम्मेदारी लेते हैं।
रणवीर की इस वापसी के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। अब वो अपने पॉडकास्ट पर नए गेस्ट्स को इंटरव्यू करने और नए कंटेंट बनाने के लिए तैयार हैं। उनके चाहने वालों को भी उम्मीद है कि जल्द ही वो अपने यूट्यूब वीडियोज के साथ वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss विनर पर शराब के नशे में पति ने उठाया था हाथ? बीवी की सक्सेस से जलन के आरोपों पर क्या बोले एक्टर?