रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के बाद एक नई शुरुआत का ऐलान कर दिया है। यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और एक नए ब्लेस्ड चैप्टर की शुरुआत का ऐलान किया है। रणवीर अल्लाहबादिया का लेटेस्ट पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इसमें यूट्यूबर अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर नई शुरुआत की खुशी भी दिखाई दे रही है। उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को धन्यवाद भी कहा है।
रणवीर अल्लाहबादिया कंट्रोवर्सी के बाद लिखेंगे नया चैप्टर
रणवीर अल्लाहबादिया ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लव्ड वन्स को धन्यवाद। यूनिवर्स को थैंक्यू। एक नया ब्लेस्ड चैप्टर शुरू होता है- पुनर्जन्म…।’ अब उनके इस पोस्ट पर बाकी कॉमेडियंस, यूट्यूबर्स और फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। तन्मय भट्ट ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर आप बी प्राक का पॉडकास्ट करना चाहते हैं, तो इस कमेंट को लाइक करें।’ उन्होंने अगले कमेंट में लिखा, ‘तुम्हें मिस किया (सच में नहीं)।’ वहीं, मजा तो आपको यूट्यूबर आशीष चंचलानी का पोस्ट देखने के बाद आएगा।
रणवीर अल्लाहबादिया का पोस्ट देख क्यों डरे आशीष चंचलानी
आशीष तो रणवीर अल्लाहबादिया की नई शुरुआत से ही डरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘लव यू, लेकिन अगली बार जब तुम मुझसे मिलो तो प्लीज मेरे पास मजाक मत करना।’ अब बाकी यूट्यूबर्स भी इसी तरह से फनी कमैंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया का 1 महीने बाद बाद पहला यूट्यूब वीडियो सामने आया है। 4 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में पहले लिखा आता है, ‘कहने को तो और भी बहुत कुछ है, लेकिन अभी नहीं। आपके पेशेंस के लिए धन्यवाद।’
1 महीने बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने शेयर किया वीडियो
फिर वीडियो शुरू होता है और रणवीर अल्लाहबादिया कहते हैं, ‘नमस्ते दोस्तों, मैं पहले तो ये कहना चाहूंगा कि सारे स्पोर्ट्स और वेल विशर्स को थैंक्यू। आपके पॉजिटिव मैसेज ने मेरी और मेरे परिवार की बहुत हेल्प की है क्योंकि ये फेज बहुत मुश्किल था। खुलेआम जानलेवा धमकियां, ऑनलइन हेट्रिड, इतने सारे मीडिया आर्टिकल्स और उन सबके बीच आप सबके मैसेज ने हमें बहुत सपोर्ट किया। जिंदगी के सबसे लौ मोमेंट्स पर आपको पता चलता है कि आपके रास्ते में सिर्फ सफलता आपके साथ नहीं चलेगी, आपको फेलियर का सामना करना होगा। इसलिए मैं आज सिर्फ आपके सामने दिल की बातें पेश करूंगा, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने इतने सालों तक हमारी मदद की।’
जरबदस्ती के ब्रेक से रणवीर अल्लाहबादिया को मिली सीख
रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे कहा, ‘पिछले 10 सालों से बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते 2-3 महीने वीडियो रिलीज किए हैं। एक जरबदस्ती का ब्रेक मिला, ठहराव के साथ जीना सीखा। ये जाना कि कितने सारे लोग मुझे बेटा और भाई मानते हैं और उन सभी को सॉरी। जब तक ज्यादा जिम्मेदारी के साथ कंटेंट क्रिएट करूंगा ये वादा है।’ रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि हो सके तो उन्हें एक और चांस देना। यूट्यूबर का कहना है कि वो इस फेज को पनिशमेंट की तरह नहीं, बल्कि एक सीख की तरह देखते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होगी ‘अनुपमा’ के लाडले की एंट्री? जल्द मिल सकती है गुड न्यूज
फैंस से रणवीर अल्लाहबादिया ने किया वादा
वो इस फेज को भी भगवान का तोहफा मानते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि अब सिर्फ उनका काम बोलेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी पहले की तरह हफ्ते में 4 एपिसोड आया करेंगे और वो इस फुल स्टॉप के बाद नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। यूट्यूबर ने उम्मीद जताई है कि लोग उन्हें और उनकी टीम को सपोर्ट करेंगे और बताया है कि उन्हें अब एक नया रणवीर देखने को मिलेगा।