---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जिस तरह की मुश्किल का सामना…’, इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आया रणवीर अल्लाहबादिया का पहला पॉडकास्ट

रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। जी हां, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद रणवीर का पहला पॉडकास्ट आ गया है, जिस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 31, 2025 22:25
ranveer allahbadia
ranveer allahbadia

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया बीते कुछ टाइम से लगातार सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे इंटरनेट से लेकर खबरों के बाजार तक इस विवाद की चर्चा होने लगी। इस बीच अब विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया का पहला पॉडकास्ट आ गया है। जी हां, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद यूट्यूबर का पहला पॉडकास्ट सामने आया है।

रणवीर अल्लाहबादिया का पहला पॉडकास्ट

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर विवाद के बाद का पहला पॉडकास्ट शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि पहला नया पॉडकास्ट यहां है – Buddhist Monk के साथ दिल से दिल की बातचीत, Palga Rinpoche, टीआरएस। इतना ही नहीं बल्कि इस पॉडकास्ट का एक छोटा-सा क्लिप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो Palga Rinpoche से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर कहते हैं कि मुझे याद है कि आपसे लेशन ये सिखा था कि विजडम निड्स टू मीट कम्पेशन। आपको थैंक यू कैसे बोलूं, पहले आप बोले। इसको बाद Palga Rinpoche कहते हैं कि इतने सालों से जो काम आप कर रहे हो, वही काम आप करते रहो।

---विज्ञापन---

क्या बोले रणवीर?

उन्होंने आगे कहा कि आपके जरिए करोड़ों लोगों को फायदा होता है। मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आपको जो बहुत अच्छा, जो आप कर रहे हो, वो आप करते रहिए। इसके बाद रणवीर ने कहा कि आपसे दो बार जिंदगी में पहले मुलाकात हुई है और आप मेरी लाइफ में हमेशा तब आते हो जब मेरी हकीकत मुश्किलों का सामना कर रही है।

यूजर्स ने किया सपोर्ट

रणवीर ने आगे कहा कि जिस तरह की मुश्किल का सामना आज करना पड़ रहा है, इतना बड़ा चैलेंज… मैंने सोचा भी नहीं था कि जिंदगी में आएगा। वहीं, अब रणवीर के इस वीडियो पर और उनके पॉडकास्ट वीडियो पर लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें सपोर्ट किया है। बता दें कि आईजीएल विवाद के बादसे रणवीर ने इंटरनेट से दूरी बना ली थी।

यह भी पढ़ें- ‘मेरे चांद की…’, ईद के मौके पर आरजे महवश ने शेयर किया पोस्ट, यूजी चहल संग उड़ रही हैं डेटिंग रूमर्स

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 31, 2025 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें