---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आज उनकी बहुत याद…’, नेशनल अवॉर्ड मिलते ही रानी मुखर्जी हुईं भावुक; पिता का सालों पुराना सपना हुआ पूरा

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी जताई है और इसे खास लोगों को डेडिकेट किया है. एक्ट्रेस इस दौरान अपने पिता को याद कर इमोशनल भी हुईं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके पिता ने ही इस पल का सपना देखा था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 24, 2025 18:47
Rani Mukerji, National Film Award
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोलीं रानी मुखर्जी? (Photo Credit- X)

Rani Mukerji: पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है. ये लम्हा एक्ट्रेस के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि उनके 30 साल के लम्बे करियर में ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. एक्ट्रेस को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी खुशी से झूम रहे हैं. कल से लगातार उनके और शाहरुख खान के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों ही पहली बार नेशनल अवॉर्ड हासिल करके उनके परिवार और चाहने वालों को प्राउड फील करवा रहे हैं. ऐसे में अब इस खास मौके पर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का बयान सामने आया है. रानी ने अपना ये अवॉर्ड किसी खास को डेडिकेट किया है, अब वो कौन हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Avika Gor-Milind Chandwani को लगी शादी की हल्दी, छोटी आनंदी और कलर्स के दामाद के लिए सजा मंडप

---विज्ञापन---

रानी ने दिवंगत पिता को डेडिकेट किया नेशनल अवॉर्ड

रानी मुखर्जी ने अपने बयान में कहा है कि वो 30 साल की जर्नी में एक्टर के तौर पर अपना पहला नेशनल अवॉर्ड लेकर अच्छा महसूस कर रही हैं. ये सम्मान उनके लिए बेहद मायने रखता है और इसे उन्होंने अपने दिवंगत पिता राम मुखर्जी को डेडिकेट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता इस पल का उनके लिए सपना देखते थे. ऐसे में अब जब उनकी जिंदगी में ये खास पल आया है, तो वो आज अपने पिता को बेहद मिस कर रही हैं. साथ ही रानी मुखर्जी का कहना है कि उनके पिता का ही आशीर्वाद है.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद आया विक्रांत मैसी का पहला पोस्ट, क्या बोले एक्टर?

---विज्ञापन---

मां और फैंस को कहा शुक्रिया

इसके अलावा रानी मुखर्जी ने बताया है कि उनकी मां की निरंतर ताकत और इंस्पिरेशन है, जिसने उन्हें मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का रोल निभाने में गाइड किया. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने सभी अद्भुत फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने हर अच्छे और बुरे वक्त में उनका साथ दिया है. फैंस का यही अटल प्यार और सपोर्ट उनके लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन था. रानी मुखर्जी ने अपने फैंस से कहा है कि वो जानती हैं कि ये अवॉर्ड उनके लिए क्या मायने रखता है और वो लोग इससे कितने खुश हैं ये देखकर वो भी खुशी से फूल गई हैं. रानी ने अपने इस अवॉर्ड को डायरेक्टर आशिमा, प्रोड्यूसर्स और उन सभी लोगों के साथ शेयर किया है, जिन्होंने ये फिल्म बनाई है.

फिल्म की पूरी टीम को डेडिकेट किया अवॉर्ड

एक्ट्रेस ने बताया है कि इस फिल्म की इस दमदार स्टोरी को बनाने के लिए पूरी टीम ने अपना दिल इसमें लगा दिया. उनके काम को मान्यता देने के लिए रानी ने नेशनल अवॉर्ड जूरी को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा है कि ये फिल्म और ये पल हमेशा उनके दिल में खास जगह बनाए रखेगा. उनका ये अवॉर्ड दुनिया की सभी मां के लिए ट्रिब्यूट है, जो शक्ति, हौसले और बिना शर्त के प्यार का प्रतीक हैं. अब एक्ट्रेस की इस कामयाबी पर पूरा बॉलीवुड जश्न मना रहा है.

First published on: Sep 24, 2025 06:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.