Randeep Hooda Lin Laishram Dance Video: बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने हाल ही में मुंबई ने अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा था। इस दौरान बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरे रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी को बधाई देने पहुंचे। इसी बीच अब इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें रणदीप और उनकी पत्नी अपने रिसेप्शन पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। अब लिन के डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: टाइम बचाने के लिए Urfi Javed ने किया ऐसा एक्सपेरिमेंट, देख यूजर्स भी हुए हैरान
लिन ने पति के साथ किया डांस
सामने आए इस वायरल वीडियो में लिन लैशराम अपने पति रणदीप की फिल्म हाईवे के गाने ‘पटाखा गुड्डी’ पर दिल खोलकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिस तरह से लिन ने रणदीप के लिए डांस किया है वो देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं। उनका बेफिक्र अंदाज देखकर नेटीजनस अब उन पर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही कपल की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार लग रही है। इन दोनों का प्यार देखकर अब यूजर्स इन्हें OG कपल का टैग दे रहे हैं। इस वीडियो को देख एक फैन ने लिखा, ‘कितना क्यूट है यार।’
कपल को देख फैंस हुए फिदा
एक शख्स ने लिखा, ‘भाभी बी लाइक: आज नहीं छोड़ने वाली इसको। नचवा कर रहूंगी..।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वो बेहद शर्मीली और शांत लड़की लगती हैं, इस वीडियो में वो बिल्कुल अलग हैं।’ तो किसी ने मज़े लेते हुए लिखा, ‘पार्वती बनी पू।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘लोगों को शादी और जीवन का आनंद लेते देखना बहुत अच्छा लगता है।’ बता दें, लिन लैशराम का ये अंदाज़ अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्योंकि बॉलीवुड सेलेब्स की शादी या रिसेप्शन का जो भी वीडियो सामने आता है उसमें कभी भी किसी को इतना खुश होकर खुलकर डांस करते हुए देखना का मौका नहीं मिलता।
तमन्ना और विजय संग लिन ने लूटी महफिल
वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के साथ भी लिन का एक वीडियो सामने आए अहइ। इसमें ये दोनों ब्यूटी क्वीन ‘Where’s the Party Tonight’ पर जमकर ताल से ताल मिला रही हैं। दोनों हसीनाओं ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है। इस वीडियो में तमन्ना के अलावा उनके पार्टनर विजय वर्मा (Vijay Verma) भी डांस कर रहे हैं। लेकिन अब रणदीप हुड्डा की वाइफ ने सारी लाइमलाइट बटोर ली है।