Randeep Hooda Transformation: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अचानक एक सेल्फी शेयर कर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है। इस फोटो में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। यूं तो अक्सर सेलिब्रिटीज अपने वजन के साथ ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं। कोई फिल्म में खास किरदार निभाने के लिए वजन बढ़ाता है, तो कोई अपना वजन कम करता है। हालांकि, रणदीप हुड्डा का बदला हुआ लुक उनके वजन पर फोकस नहीं कर रहा, बल्कि उनके बालों की तरफ लोगों का ध्यान खींच रहा है।
रणदीप हुड्डा ने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंकाया
आपको बता दें, रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अभी कुछ देर पहले एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में एक्टर रणदीप हुड्डा आधे गंजे नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर दोनों साइड तो बाल दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बीच से बाल गायब हैं। साथ ही एक्टर की हेयरलाइन भी पीछे जाती हुई नजर आ रही है। अब उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा कि वो एक्टर हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं और यही सोच रहे हैं कि अचानक रणदीप हुड्डा को ये क्या हो गया? उनकी ऐसी हालत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी झटका लग गया है।
रणदीप हुड्डा ने नया लुक शेयर करते हुए दिया हिंट
अब इस फोटो को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने कैप्शन में लिखा, ‘इस मंगलवार के लिए कौन-सी गॉसिप है? सिर्फ कॉफी ही नहीं है, जो बन रही है!’ इसका मतलब एक्टर फैंस को हिंट देना चाहते हैं कि कुछ तो खिचड़ी पाक रही है। हो सकता है कि रणदीप हुड्डा ने ये बाल अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उड़ाएं हों। स्टोरी की डिमांड के लिए एक्टर ने ये लुक लिया होगा। अब वो प्रोजेक्ट क्या है? अभी तक एक्टर ने उस पर कोई खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 X Review: कौन जीता फुलेरा का इलेक्शन? फैंस को नया सीजन देख लगा झटका
रणदीप हुड्डा का लुक देख क्या बोले फैंस?
दूसरी तरफ 3 दिन के अंदर रणदीप हुड्डा के बालों में इतना फर्क देखकर फैंस भी चौंक उठे हैं। आपको बता दें, 3 दिन पहले ही रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर 2 फोटोज पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में एक्टर के घने और लम्बे बाल नजर आ रहे थे। अब अचानक उनका हुलिया इतना बदल गया है तो फैंस भी सवाल उठा रहे हैं। एक शख्स ने एक्टर की फोटो पर कमेंट कर पूछा, ‘भाई क्या रूप बना लिया आपने?’ तो किसी ने लिखा, ‘ये क्या हुड्डा साहब?’ तो किसी ने मजाक में लिखा, ‘ये मेरे पति का हेयर स्टाइल क्यों फॉलो किया आपने?’ एक फैन ने कहा, ‘इसका मतलब कुछ इंटरेस्टिंग आने वाला है… हुड्डा जी।’