हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बेबी शॉवर की खुशी में डूबे Randeep Hooda और पत्नी Lin Laishram, पार्टी में दिखे ये खास चेहरे
एंटरटेनमेंट
बेबी शॉवर की खुशी में डूबे Randeep Hooda और पत्नी Lin Laishram, पार्टी में दिखे ये खास चेहरे
Randeep Hooda Baby Shower Photos: Randeep Hooda और पत्नी Lin Laishram ने गोदभराई की फोटोज शेयर की हैं. कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि पार्टी में बेहद खास लोग ही नजर आए. रणदीप और लिन अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
Lin Laishram Traditional Baby Shower: बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda और पत्नी Lin Laishram की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. दोनों लोग अपने पहले बच्चे का जल्द स्वागत करने वाले हैं. कपल ने यह पूरी सेरेमनी पूरे पारंपरिक ढंग से की. इस खास मौके पर कपल ने बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया था.
Lin Laishram का बेबी शॉवर बिल्कुल पारंपरिक तरीके से हुआ. फोटोज में सफेद फूल और मालाएं घर की शोभा बढ़ा रहे थे. बता दें कि इस खास मौके पर लिन ने ग्रे और गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी. वहीं रणदीप भी सफेद कुर्ते में नजर आए. कपल ने अपने परिवार और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था.
पार्टी की झलकियों में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए प्रिया मलिक और उनके पति भी दिखाई दिए. इसके अलावा हाल ही में रणवीर हुड्डा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनको बच्चे के बारे में पता चला, वह उनके लिए काफी इमोशनल और यादगार पल था. घबराहट, एक्साइटमेंट के साथ एकसाथ कई चीजें उनके दिमाग में चल रही थीं. बता दें कि कपल ने अपनी प्रग्नेंसी पिछले साल नवंबर, 2025 को अनाउंस की थी.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ नवंबर, 2023 को शादी की थी. उन्होंने यह शादी इम्फाल में पूरे मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ की थी. वहीं 2026 में वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिसके लिए दंपत्ति बेहद एक्साइटेड हैं.
Lin Laishram Traditional Baby Shower: बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda और पत्नी Lin Laishram की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. दोनों लोग अपने पहले बच्चे का जल्द स्वागत करने वाले हैं. कपल ने यह पूरी सेरेमनी पूरे पारंपरिक ढंग से की. इस खास मौके पर कपल ने बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया था.
Lin Laishram का बेबी शॉवर बिल्कुल पारंपरिक तरीके से हुआ. फोटोज में सफेद फूल और मालाएं घर की शोभा बढ़ा रहे थे. बता दें कि इस खास मौके पर लिन ने ग्रे और गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी. वहीं रणदीप भी सफेद कुर्ते में नजर आए. कपल ने अपने परिवार और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था.
पार्टी की झलकियों में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए प्रिया मलिक और उनके पति भी दिखाई दिए. इसके अलावा हाल ही में रणवीर हुड्डा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनको बच्चे के बारे में पता चला, वह उनके लिए काफी इमोशनल और यादगार पल था. घबराहट, एक्साइटमेंट के साथ एकसाथ कई चीजें उनके दिमाग में चल रही थीं. बता दें कि कपल ने अपनी प्रग्नेंसी पिछले साल नवंबर, 2025 को अनाउंस की थी.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ नवंबर, 2023 को शादी की थी. उन्होंने यह शादी इम्फाल में पूरे मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ की थी. वहीं 2026 में वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिसके लिए दंपत्ति बेहद एक्साइटेड हैं.