Animal Cast Fees: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और रणबीर की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में कई बड़ कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया।
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर का अलग और कुछ नया अवतार देखने को मिल रहा है। ऐसे में फैंस एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिल रही है, लेकिन बाकी स्टार कास्ट इस मामले में एक्टर से बहुत पीछे रह गए हैं।
#Xclusiv… #Animal advance booking status at *national chains*… Note: [Friday] Day 1 tickets sold…
⭐️ #PVRInox: 97,000
⭐️ #Cinepolis: 22,500
⭐️ Total: 1,19,500 tickets sold.
⭐️ #Miraj: 10,000+ / 3 pm
⭐️ #MovieMax: 4,100 / 3.15 pm#AnimalTheFilm pic.twitter.com/wQxVPd65qe— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2023
---विज्ञापन---
Animal के Ranbir Kapoor को मिले इतने करोड़
रिपोर्ट्स की मानें तो, संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म के रणबीर ने 70 करोड़ रुपये की बड़ी फीस वसूली है। फिल्म में रणबीर एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे है, जो अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, जो मरने और मारने से डरता नहीं। ट्रेलर में रणबीर के लुक्स और किरदार ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इतना ही फिल्म में कहीं-कहीं रणबीर के अंदर ‘संजू’ (Sanju) फिल्म की झलक भी देखने को मिली, जो फैंस को खूब पसंद आई। ऐसे में पूरी फिल्म में रणबीर के किरदार पर ज्यादा फोकस किया गया है, जिसको लेकर उनकी फीस का वजन भी भारी-भरकम रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Indira Gandhi संग बातचीत करती नजर आईं Kangana Ranaut, यूजर्स बोले – ये कैसे…?
बाकी स्टार कास्ट ने वसूले इतने
वहीं, अगर ‘एनिमल’ में नजर आने वाले बाकी स्टार कास्ट की फीस के बारे में बात करें तो अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें 2 करोड़ रुपये मिले। फिल्म में रणबीर की प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं। विलेन के खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये वसूले हैं। इसके अलावा शक्ति कपूर ने 30 लाख और तृप्ति डिमरी ने 40 लाख रुपये लिए हैं। सिद्धांत कार्णिक का भी फिल्म में अहम किरदार है, जिसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपये लिए हैं।