Rana Daggubati Slams Paparazzi Culture: मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। एक तरफ उनकी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘राणा नायडू सीजन 2’ रिलीज होने वाली है, तो दूसरी तरफ उनका एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में राणा दग्गुबाती का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक महिला से टकराए और उनका फोन गिर गया। इसके बाद एक्टर पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे और उनका ये रूप देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
राणा दग्गुबाती ने पैपराजी कल्चर को बताया अनॉइंग
अब इस मामले पर एक्टर राणा दग्गुबाती ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बॉलीवुड के पैपराजी कल्चर को क्रिटिसाइज करते हुए उस दिन जो हुआ, उस पर खुलासा किया है। मीडिया को दिए अपने लेटेस्ट बयान में एक्टर राणा दग्गुबाती ने पैपराजी कल्चर पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इन सब चीजों के साथ वो कम्फर्टेबल नहीं हैं। राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘मैंने पैपराजी को फोन करके नहीं बुलाया। मुझे ये सब चीजें पसंद नहीं हैं। मुझे वो मेरी पर्सनल स्पेस में पसंद नहीं हैं और मैं इस बारे में काफी क्लियर हूं और बोल भी चुका हूं। वो मेरे घर के बाहर आते हैं, जिसके लिए मैंने उन्हें रिस्पेक्ट देते हुए मना किया है। यहां तक कि वो एयरपोर्ट पर भी आ जाते हैं। मुझे लगता है कि ये काफी अनॉइंग है।’
बॉलीवुड के पैपराजी कल्चर की तेलुगु से की तुलना
राणा दग्गुबाती ने इसके बाद बॉलीवुड के पैपराजी कल्चर की तुलना तेलुगु इंडस्ट्री से कर डाली। उन्होंने बताया कि साउथ में प्राइवेसी की काफी इज्जत की जाती है और वो इसके आदी हो चुके हैं। इसके अलावा एक्टर ने आगे ये भी बताया कि आखिर उस दिन एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ था कि वो इतना भड़क गए थे? राणा दग्गुबाती ने कहा कि उन्हें गुस्सा इसलिए नहीं आया था क्योंकि उनका फोन गिर गया था, बल्कि जिस तरह से पैपराजी छोटी सी बात होने के बाद भी लगातार उन्हें कैप्चर कर रहे थे वो उससे तंग आ गए थे। वैसे भी उन लोगों को एक्टर ने नहीं बुलाया था।
यह भी पढ़ें: ‘इंडिया में क्या नहीं है…?’, इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते दिखे Kabir Bedi
एयरपोर्ट से वायरल हुए वीडियो पर राणा दग्गुबाती ने दी सफाई
राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘तो मुझे लगता है कि किसी ऐसे शख्स के साथ कंटेंट बनाओ जो आपको पैसे दे रहा है और जो आपको बुला रहा है। उन लोगों के साथ बनाओ, जो चाहते हैं कि आप वहां रहो।’ एक्टर की बातों से साफ हो गया है कि उन्हें अपनी पर्सनल स्पेस में पैपराजी की दखलंदाजी जरा भी पसंद नहीं है। वैसे उस दिन जब राणा का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हुआ था तब भी देखकर यही लग रहा था कि अपने आस-पास कैमरा देख एक्टर काफी अनकंफर्टेबल हैं और उन्हें गुस्सा आ रहा है।