Superhit Film Receives 4 Awards: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. टिकट खिड़की पर अक्सर ही ऐसी फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जो कई रिकॉर्ड तोड़ देती हैं. हालांकि, कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो मोटे बजट में बनने के बाद फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिर्फ 20 करोड़ में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने चार अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए जानते हैं कि यहां हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?
रक्षित शेट्टी की फिल्म ‘777 चार्ली’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर और डायरेक्टर रक्षित शेट्टी की फिल्म ‘777 चार्ली’ है. जी हां, इस फिल्म को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसके बारे में खूब चर्चा होती है. फिल्म को 4 कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड मिले हैं और ये दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस फिल्म की हर किसी ने तारीफ की है.
Feeling grateful and humbled! 777 Charlie wins 4 State Awards.. 2nd Best Film, Best Actor, Best Editing & Best Lyricist. Heartfelt thanks to the jury, our amazing audience, and this incredible team.. @Kiranraj61 for his vision, Pratheek for the flawless editing, and…
— Rakshit Shetty (@rakshitshetty) October 4, 2025
कर्नाटका स्टेट फिल्म्स अवॉर्ड्स से मिला सम्मान
फिल्म ‘777 चार्ली’ को 4 कर्नाटका स्टेट फिल्म्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इसमें दूसरी बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट लिरिसिस्ट की कैटेगिरी शामिल है. फिल्म की सक्सेस पर अभिनेता रक्षित शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन लोगों के संग शेयर किया है और इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. साथ ही उन्होंने सभी को थैंक्स भी किया है.
20 करोड़ रुपये था फिल्म का बजट
इसके अलावा अगर फिल्म के बजट की बात करें तो रक्षित शेट्टी की फिल्म ‘777 चार्ली’ को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. 2 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने 105 करोड़ से 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं फिल्म
फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कलेक्शन किया था. फिल्म में रक्षित शेट्टी के अलावा संगीता श्रीनेरी लीड रोल में थीं. साथ ही अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में धर्मा नाम के लड़के और उसके प्यारे कुत्ते चार्ली के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Anshula Kapoor को सगाई में खली ‘मां’ की कमी, फोटो देख भावुक हुई Boney Kapoor की बेटी










