---विज्ञापन---

Rakesh Roshan ने कई सालों ने क्यों नहीं बनाई फिल्में? Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर क्या बोले डायरेक्टर?

Rakesh Roshan: फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने हाल ही में 'कृष 4' पर बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कई सालों से फिल्में क्यों नहीं बनाई है? आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 7, 2025 22:33
Share :
Rakesh Roshan, Krrish 4
Rakesh Roshan, Krrish 4

Rakesh Roshan: हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी अगले पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही वेट कुछ ‘कृष 4’ को लेकर भी हो रहा है। अब फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस फिल्म पर अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि कई सालों से उन्होंने फिल्में क्यों नहीं बनाई? आइए जानते हैं कि राकेश रोशन ने क्या कहा?

क्या बोले राकेश रोशन?

दरअसल, tellychakkar को दिए हालिया इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कई चीजों पर खुलकर बात की। इस दौरान जब राकेश से पूछा गया कि आपने ऋतिक रोशन को लॉन्च किया है और उसके बाद आपने सारी फिल्में ऋतिक के साथ बनाई हैं, लेकिन बीते सात-आठ साल से आपने कोई फिल्म क्यों नहीं बनाई? इसके पीछे क्या वजह है। इस सवाल का जवाब देते हुए राकेश रोशन कहते हैं कि मैंने बीच में ‘काबिल’ बनाई थी।

---विज्ञापन---

‘कृष 4’ को लेकर क्या बोले राकेश रोशन?

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को मैंने डायरेक्ट नहीं किया था। इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था और वो एक अच्छी फिल्म थी। इतना ही नहीं बल्कि उसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था। राकेश रोशन ने आगे कहा कि उस दौरान में ‘कृष’ पर काम कर रहा था और अब भी ‘कृष 4’ पर काम कर रहा हूं और मैं उस टाइम बिजी था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

सात-आठ साल से फिल्म क्यों नहीं बनाई?

राकेश ने कहा कि अगर मैं एक काम करता हूं, तो उसी पर ध्यान देता हूं और मैं अपने आपको बांट नहीं पाता हूं। ये कमजोरी है मुझमें। उन्होंने कहा कि मैं जो भी काम करता हूं, तो मेरा पूरा ध्यान उसी पर होता है और पूरे फोकस के साथ में उस काम को करता हूं। गौरतलब है कि ‘कृष 4’ का अपना एक अलग ही फैनबेस है और इस फिल्म के चौथे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

लोगों को बेसब्री से चौथे पार्ट का इंतजार

इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2003 में रिलीज हुआ था, जिसका नाम ‘कोई मिल गया’ था। वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज किया गया था। इसके बाद साल 2013 में इस फिल्म का तीसरा पार्ट आया और अब इसके चौथे पार्ट का इंतजार किया जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म के चौथे पार्ट को आने में अभी और कितना टाइम लगेगा?

यह भी पढ़ें- रोमांटिक वरमाला, धमाकेदार बारात, Nita Ambani-Nick Jonas ने जमाया रंग… Priyanka Chopra के भाई की शादी से वायरल हुए वीडियोज

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 07, 2025 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें