हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'शाहरुख खान ने मेरी फोटो फेंक दी, मैं रोने लगा', Rajiv Thakur ने इंटरव्यू में किया खुलासा
एंटरटेनमेंट
‘शाहरुख खान ने मेरी फोटो फेंक दी, मैं रोने लगा’, Rajiv Thakur ने इंटरव्यू में किया खुलासा
Rajiv Thakur Recalls Shahrukh Khan Prank: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहा है, ऐसे में शो के सदस्य राजीव ठाकुर ने शाहरुख खान को लेकर इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर किया है।
Rajiv Thakur Recalls Shahrukh Khan Prank: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'IC184: द कंधार हाईजैक' में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले राजीव ठाकुर कपिल शर्मा के शो का पिछले काफी समय से हिस्सा हैं। कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर ने सीरीज में आतंकवाद की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। राजीव ठाकुर ने ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर अब एक इंटरव्यू में कई बातें की हैं। अब कपिल के शो का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आ रहा है, ऐसे में राजीव ठाकुर ने एक इंटरव्यू में एक दूसरे के साथ अपनी बॉन्डिग और अनुभव को शेयर किया है।
राजीव ठाकुर ने शाहरुख के प्रैंक का किया जिक्र
इस इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने जिक्र किया कि किस तरह से जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ स्टेज शेयर किया था तो वो एकदम ब्लैंक हो गए थे। वो मूव ही नहीं कर पा रहे थे। कपिल शर्मा के शो पर राजीव ठाकुर भी ऑडियंस को हंसाने का काम करते हैं, ऐसे में एक बार शाहरुख और कपिल ने मिलकर उनपर प्रैंक किया था, जिससे उनकी हवा निकल गई थी। उनकी हालत खराब हो गई थी और वो रोने लगे थे।
शाहरुख के मजाक से रोने लगे थे राजीव
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने बताया कि वो शाहरुख खान को बहुत पसंद करते हैं, जब शाहरुख उनके शो पर आए तो कपिल शर्मा ने एक्टर के साथ मिलकर एक मजाक किया। कपिल को पता था कि मैं शाहरुख सर से कितना प्यार करता हूं। मुझे ऐसा बोला गया था कि आपका एक स्पेशल एक्ट शाहरुख के साथ प्लान किया गया है लेकिन जब मैं स्टेज पर गया तो पूरा 20 मिनट का सेशन हो गया।
शाहरुख सर ने मुझे डांट दिया पहले तो इसके बाद मैं अपनी सारी लाइनें भूल गया। मैंने शाहरुख सर के पोज में एक फोटो खिंचवाई थी जो मैंने उन्हें दिखाई तो उन्होंने उसे स्टेज पर फेंक दिया। इसके बाद जब पूरे मजाक का पता चला तो बाद में मैं अपने वैनिटी वैन में था, किसी ने दरवाजा खटखटाया और वो फोटो देने आया। मैंने उसे स्टेज से उठाया तक नहीं था लेकिन शाहरुख खान ने ना ही सिर्फ फोटो को उठाया बल्कि उसके पीछे लिखा कि तुम बहुत अच्छे हो, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो।
इसी इंटरव्यू में कीकू शारदा ने भी बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका पहला एक्सपीरियंस कैसा था, उन्होंने कहा कि वो भी बहुत ज्यादा डर गए थे।
यह भी पढ़ें: 300 से ज्यादा फिल्में कर गरीबी में काटे 18 साल, शराब संग मिली थी मशहूर एक्टर की लाश
Rajiv Thakur Recalls Shahrukh Khan Prank: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘IC184: द कंधार हाईजैक’ में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले राजीव ठाकुर कपिल शर्मा के शो का पिछले काफी समय से हिस्सा हैं। कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर ने सीरीज में आतंकवाद की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया। राजीव ठाकुर ने ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर अब एक इंटरव्यू में कई बातें की हैं। अब कपिल के शो का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आ रहा है, ऐसे में राजीव ठाकुर ने एक इंटरव्यू में एक दूसरे के साथ अपनी बॉन्डिग और अनुभव को शेयर किया है।
राजीव ठाकुर ने शाहरुख के प्रैंक का किया जिक्र
इस इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने जिक्र किया कि किस तरह से जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ स्टेज शेयर किया था तो वो एकदम ब्लैंक हो गए थे। वो मूव ही नहीं कर पा रहे थे। कपिल शर्मा के शो पर राजीव ठाकुर भी ऑडियंस को हंसाने का काम करते हैं, ऐसे में एक बार शाहरुख और कपिल ने मिलकर उनपर प्रैंक किया था, जिससे उनकी हवा निकल गई थी। उनकी हालत खराब हो गई थी और वो रोने लगे थे।
---विज्ञापन---
शाहरुख के मजाक से रोने लगे थे राजीव
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने बताया कि वो शाहरुख खान को बहुत पसंद करते हैं, जब शाहरुख उनके शो पर आए तो कपिल शर्मा ने एक्टर के साथ मिलकर एक मजाक किया। कपिल को पता था कि मैं शाहरुख सर से कितना प्यार करता हूं। मुझे ऐसा बोला गया था कि आपका एक स्पेशल एक्ट शाहरुख के साथ प्लान किया गया है लेकिन जब मैं स्टेज पर गया तो पूरा 20 मिनट का सेशन हो गया।
---विज्ञापन---
शाहरुख सर ने मुझे डांट दिया पहले तो इसके बाद मैं अपनी सारी लाइनें भूल गया। मैंने शाहरुख सर के पोज में एक फोटो खिंचवाई थी जो मैंने उन्हें दिखाई तो उन्होंने उसे स्टेज पर फेंक दिया। इसके बाद जब पूरे मजाक का पता चला तो बाद में मैं अपने वैनिटी वैन में था, किसी ने दरवाजा खटखटाया और वो फोटो देने आया। मैंने उसे स्टेज से उठाया तक नहीं था लेकिन शाहरुख खान ने ना ही सिर्फ फोटो को उठाया बल्कि उसके पीछे लिखा कि तुम बहुत अच्छे हो, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो।
इसी इंटरव्यू में कीकू शारदा ने भी बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका पहला एक्सपीरियंस कैसा था, उन्होंने कहा कि वो भी बहुत ज्यादा डर गए थे।