---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जिम छोड़ किचन में ‘मसाला’ कूटते दिखे Rajat Dalal? Laughter Chefs 2 में करेंगे खाना-पकाना

बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट रजत दलाल जल्द ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आने वाले हैं। सेट से उनका वीडियो आया है, जिसमें उन्हें को समर्थ जुरैल और सुदेश लहरी के साथ मसाला कूटते देखा गया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 15, 2025 11:49
rajat dalal join laughter chefs 2 cooking with elvish yadav video viral
Rajat Dalal File Photo

बिग बॉस 18 से पॉपुलर हुए वेटलिफ्टर रजत दलाल पिछले कुछ वक्त से ‘बैटलग्राउंड’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा रजत सोशल मीडिया पर भी जिम करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच रजत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिम छोड़कर किचन में मसाला कूटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, रजत दलाल जल्द ही भारती सिंह के कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आने वाले हैं। सेट से उनका वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें रजत दलाल को समर्थ जुरैल और सुदेश लहरी के साथ मसाला कूटते हुए देखा जा सकता है।

लाफ्टर शेफ्स को लेकर क्या बोले रजत?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत दलाल ने ऑफिशियल बयान देते हुए ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें कुकिंग में बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं है। इस वजह से उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हिस्सा लेने पर संदेह था। रजत ने कहा, ‘मैं ऐसा इंसान हूं जो चाय के अनुपात को लेकर भी स्ट्रगल करता है। वह सोचता है कि चाय बना लेना एक बड़ी उपलब्धि है। जब मेरे पास शो के लिए ऑफर आया तो मेरा पहला रिएक्शन ही संदेह था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf की OTT रिलीज पोस्टपोन! क्याें विवादों में उलझी राजकुमार राव की फिल्म?

किचन में लगाएंगे कुकिंग का तड़का

रजत दलाल ने आगे कहा, ‘लाफ्टर शेफ्स 2 के लिए जिस चीज ने डील किया वह एल्विश यादव के साथ मिलकर काम करना था। वह मेरा भाई है और मैं उसके साथ खाना पकाने के किसी भी तूफान का सामना करने के लिए तैयार था। मैंने पहले जितने भी शो किए हैं, ये शो उन सभी से अलग है। एक पल में आप गैस की आंच को कम करने का पता लगा रहे होते हैं और दूसरे पल में आपको असली शेफ द्वारा आपके प्रेजेंटेशन के लिए जज किया जा रहा होता है।’

वह आगे कहते हैं, ‘ये अराजकता और चलते-फिरते सीखने का प्रेशर कुकर है लेकिन मुझे गलत मत समझना। मैं खाना पकाने में भले ही नहीं हूं लेकिन मैं दिल से प्रतिस्पर्धी हूं। मैं जीतने के लिए खेलता हूं इसलिए इतनी उलझनों के बावजूद मैंने फैसला किया कि अन्य सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को हॉटनेस का एहसास हो।’

एल्विश के साथ आए थे नजर

इससे पहले रजत दलाल को अपने दोस्त और यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ देखा गया था। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं। एल्विश शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। उनकी कुकिंग से दर्शक पहले से वाकिफ हैं लेकिन रजत दलाल को खाना-पकाना करते हुए देखने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। जाहिर है कि बिग बॉस 18 में रजत दलाल किचन से कोसों दूर रहते थे। अब कुकिंग शो में तो उन्हें खाना पकाना ही पड़ेगा।

First published on: May 15, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें