Rajat Dalal In Bigg Boss 18 Media Session: बिग बॉस 18 में रजत दलाल को एक बार फिर संजीवनी बूटी मिल गई है। 14वें हफ्ते में अगर घरवाले वोटिंग करते तो उनका एविक्ट होना लगभग कंफर्म था लेकिन मेकर्स के एक दांव ने पूरा गेम पलट दिया। नतीजा यह हुआ है कि रजत फिनाले वीक में एंट्री कर चुके हैं। हालांकि आने वाले एपिसोड में उन्हें मीडिया राउंड का सामना करना पड़ा है। मीडिया के तीखे सवालों ने रजत दलाल की गलती को एक्सपोज करते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। यही नहीं उनके चेहरे का रंग भी उड़ गया। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल से मीडिया ने तीखे सवाल पूछे हैं।
धमकी देने पर उठाए सवाल
बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले वीक की शुरुआत मीडिया के तीखे सवालों के साथ हुई। लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मीडिया ने टॉप 7 कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे और उनकी गेम को एक्सपोज किया। इन सवालों ने रजत दलाल को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। मीडिया ने रजत दलाल के ओवर कॉन्फिडेंस और धमकी देने वाले नेचर पर सवाल उठाया है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena से मीडिया ने पूछे तीखे सवाल, ‘लाडले’ की चुप्पी कर देगी ट्रॉफी से दूर?
क्या पूछा मीडिया ने?
लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मीडिया रजत दलाल से सवाल करती है, ‘रजत आपके अंदर इतना ओवर कॉन्फिडेंस कहां से आता है, जब आप लोगों से कहते हैं मैं फाड़ दूंगा। बाहर मिल फिर तुझे बताता हूं। अभी भी आप कंटेस्टेंट्स को धमकियां देते हुए नजर आते हैं। भगवान से डर है कि नहीं?’
Tomorrow Promo: Media Press Conference
Media called Eisha a Chugli Auntypic.twitter.com/QBHGmvLT6z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
इन लोगों को दे चुके धमकी
मीडिया के तीखे सवाल सुनकर रजत दलाल की बोलती बंद हो जाती है। फिनाले से पहले ही उनका गेम एक्सपोज हो जाता है। बता दें कि बिग बॉस 18 की पूरी जर्नी के दौरान रजत को काफी बार एग्रेसिव होते देखा गया है। दिग्विजय राठी, करणवीर मेहरा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और शहजादा धामी के साथ रजत दलाल की तगड़ी फाइट हो चुकी है।
रजत दलाल की गलती क्या?
इस दौरान रजत हर बार कहते सुने गए हैं कि बाहर मिला तो फाड़ दूंगा। यही नहीं रजत ने उन्हें धमकाने की कोशिश भी की है। शुरुआत में उन्हें कई बार गाली-गलौज करते हुए भी सुना गया है। फैंस कई बार रजत को उनकी इस गलती के लिए निशाने पर ले चुके हैं। हालांकि रजत बाद में अपने स्टेटमेंट से पलट जाते हैं, जिस वजह से उन्हें घरवाले पलटू दलाल भी कहते हैं।