Samantha Ruth Prabhu and Raj Nidimoru: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ डायरेक्टर राज निदिमोरु का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. समांथा और राज निदिमोरु की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें राज निदिमोरु समांथा को गले लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं खास बात ये है कि समांथा ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. अब अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है और दोनों के रिलेशनशिप पर फिर से चर्चाएं होने लगी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को तो यहां तक लग रहा है कि समांथा ने राज के साथ अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है.
समांथा ने राज संग फोटो की शेयर
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज की एक सीरीज शेयर की है. इन सीरीज में जिस फोटो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो राज निदिमोरु की तस्वीर ही थी. फोटो में समांथा और राज एक-दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों ही साथ में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. वहीं समांथा की इस फोटो सीरीज में तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं.
कैप्शन में क्या बोलीं समांथा?
फोटोज शेयर करते हुए समांथा ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. समांथा ने लिखा, ‘दोस्तों और परिवार से घिरी हुई हूं. पिछले डेढ़ साल में मैंने अपने करियर में कुछ बड़े और हिम्मत वाले फैसले लिए हैं. मैंने इस दौरान जोखिम उठाया, अपने दिल की सुनी और रास्ते में बहुत कुछ सीखा. आज मैं अपनी छोटी-छोटी जीत का जश्न मना रहा हूं. मैं उन प्रतिभाशाली, मेहनती और सच्चे लोगों के साथ काम करने के लिए बहुत आभारी हूं, जिनसे मुझे मिलने का मौका मिला. मुझे पूरा यकीन है कि ये तो बस अभी शुरुआत है.’

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप? वीडियो देख फैंस हुए खुश
यूजर्स का रिएक्शन
समांथा रुथ प्रभु की फोटोज और कैप्शन से ये तो साफ है कि राज निदिमोरु उनकी लाइफ का एक खास हिस्सा हैं. वहीं अब यूजर्स भी राज के साथ समांथा के रिलेशनशिप पर बात करते हुए इस रिश्ते को कंफर्म का टैग देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘फोटोज की 8वीं स्लाइड में लग रहा है कि ये जहाज किनारे तक जाएगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘8वीं फोटो राज के साथ बेहद पसंद आई. आपको देखकर खुशी हुई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये लोग सच में डेट कर रहे हैं. आठवीं तस्वीर में साफ हो गया.’










