---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पांडव नहीं महाभारत’ बनकर आ रहे अजय देवगन, ये हैं रेड 2 के धांसू डायलॉग्स

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का आज टीजर भी रिलीज कर दिया गया है और ये एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 28, 2025 15:51
Raid 2
Raid 2

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। आज यानी 28 मार्च को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को लोगों का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक मिनट छह सेकंड के इस टीजर में कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

फिल्म ‘रेड 2’ के टीजर के धांसू डायलॉग्स

  • ताऊजी, टैक्स का मामला फाइन देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था।
  • क्या जरूरत थी, एक सरकारी अफसर के लिए राजाजी की फौज बुलाने की।
  • किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह।
  • पता नहीं किसकी जिंदगी झंड कर रहा होगा पटनायकवा।
  • 75वीं रेड डाल रहा है, दादा भाई के घर पर।
  • पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे।
  • मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।

---विज्ञापन---

अजय देवगन और रितेश देशमुख

इस फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख आमने-सामने नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर में भी दोनों के बीच का टकराव बेहद जबरदस्त लग रहा है। वहीं, अगर इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं, अगर इस टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया है।

यूजर्स ने दिया पॉजिटिव

इस टीजर पर एक यूजर ने लिखा कि नया शेर और नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड। दूसरे यूजर ने कहा कि अगर रितेश ने विलेन का रोल किया है, तो कुछ कमाल आने वाला है। तीसरे यूजर ने कहा कि रितेश देशमुख इज बैक। चौथे यूजर ने लिखा कि क्या कमाल का टीजर है। एक और यूजर ने लिखा कि अजय पाजी की एक्टिंग और उनकी आंखें। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद किए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आरजे महविश का ‘क्रिप्टिक’ वीडियो, यूजी चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच किया शेयर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 28, 2025 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें