बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पैठ जमाए हुए बैठी है। बेशक फिल्म की कमाई पर असर पड़ना शुरू हो गया है लेकिन बावजूद फिल्म अच्छी खासी कमाई करते हुए दिखाई दे रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी। खैर इससे पहले फिल्म ने दुनियाभर में 174 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करते हुए सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ दिया है।
रेड का सीक्वल है ‘रेड 2’
राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने आयकर विभाग के अधिकारी अमेय पटनायक का किरदार निभाया है। वहीं रितेश देशमुख एक शक्तिशाली और भ्रष्ट शख्स के किरदार में हैं। ये साल 2018 की हिट ‘रेड’ का सीक्वल है जो दर्शकों का दिल जीतने में लगातार कामयाब हो रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में 3.35 करोड़ रुपये के रूप में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘रेड’ का इंडिया में कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने धीमे-धीमे ही सही लेकिन इंडिया में कुल 133.45 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये संख्या पिछले हफ्ते के कलेक्शन से थोड़ा कम है। नई रिलीज फिल्मों को टक्कर देते हुए भी ‘रेड 2’ दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। सुबह के वक्त सिनेमाघरों में 4.99%, दोपहर में 10.50%, शाम को 10.58% और रात के शो में 15.15% दर्शकों की संख्या बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: Riteish Deshmukh को भाया Sitaare Zameen Par का ट्रेलर, यूजर्स का रिएक्शन क्या?
वर्ल्डवाइड बजा ‘रेड 2’ का डंका
उधर, वर्ल्डवाइड भी ‘रेड 2’ अपना डंका बजाने में कामयाब हो रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 13वें दिन इसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 10 लाख रुपये की कमाई की है। इसके बाद विदेशों में फिल्म की कुल कमाई 19.60 करोड़ हो गई है। वहीं घरेलू कलेक्शन को जोड़कर ‘रेड 2’ दुनियाभर में 174.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है। जल्द ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ देगी जिसने वर्ल्डवाइड 184.6 करोड़ रुपये कमाए थे।