---विज्ञापन---

Video: संगीत की दुनिया में एक उभरते हुए सितारे बन रहे हैं रचित जादौन, रिलीज किए ये चार गाने

नई दिल्ली: हर कोई अपना नाम और अपनी पहचान बनाना चाहता है। इसके लिए जी तोड़ मेहनत करना होता है। ऐसे ही एक और परिश्रमी कलाकार हैं रचित जादौन जो संगीत की दुनिया में नया नाम बनकर उभर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी रचित ने अभीतक अपने चार गाने रिलीज किये […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 2, 2022 19:47
Share :
संगीत की दुनिया में एक उभरते हुए सितारे बन रहे हैं रचित जादौन, रिलीज किए ये चार गाने
संगीत की दुनिया में एक उभरते हुए सितारे बन रहे हैं रचित जादौन, रिलीज किए ये चार गाने

नई दिल्ली: हर कोई अपना नाम और अपनी पहचान बनाना चाहता है। इसके लिए जी तोड़ मेहनत करना होता है। ऐसे ही एक और परिश्रमी कलाकार हैं रचित जादौन जो संगीत की दुनिया में नया नाम बनकर उभर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी रचित ने अभीतक अपने चार गाने रिलीज किये हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दर्शकों से भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

रचित ने बताया कि वो संगीत की दुनिया में काफी काम करना चाहते हैं और एक बड़ा नाम बनाना चाहते हैं। इसके लिए उनकी मेहनत भी जारी है। उनका ‘प्यार हुआ था’ लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। यही वजह है कि महज 22 साल की उम्र में ही उन्होंने जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है। रचित ने एक्टिंग की दुनिया में भी अपना करियर बनाया है।

---विज्ञापन---

मल्टी टैलेंटेड रचित एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा अपने गाने भी खुद ही लिखते हैं। महज 12 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रचित कहते हैं कि, ‘मैं अपने आस-पास के लोगों के लिए बहुत आभारी हूं, खासकर मेरे माता-पिता जो इस सफर में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।’

रचित का पहला हिंदी ट्रैक ‘मैं तेरा ही रहू’ है, जिसने खूब प्रसिद्धि हासिल की। इस एल्बम के बाद अब वो अपने आने वाले सॉन्ग रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं। वह संगीत की अलग-अलग शैलियों पर काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में वो लाइव शो करने का भी प्लान बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

इन गानों से बनाई अपनी पहचान

रचित के चार गाने खूब चर्चा में हैं। पहला ‘मैं तेरा ही रहू’, ‘प्यार हुआ था’, ‘ओ सजना मेरे’ और ‘सजना ‘ ये चार गाने हैं, जिसने उन्हें लोकप्रियता दिलाई।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Dilip Chaturvedi

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 01, 2022 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें