Superhit Controversial Movies: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज के वक्त तो लोगों का प्यार हासिल करने में कामयाब रहीं, लेकिन अब सालों बाद इन फिल्मों के किरदारों को नापसंद किया जा रहा है। इन सुपरहिट फिल्मों पर अब Gen Z ने लोगों को अलग नजरिया दिखाया है। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक की फिल्मों के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये फिल्में कौन-सी हैं और इस पर अब लोगों की राय क्या है?
कुछ कुछ होता है
ये लव ट्रायंगल वाली फिल्म कई लोगों की फेवरेट होगी। राहुल और अंजलि की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला है। हालांकि, अब लोग राहुल के किरदार को ज्यादा पसंद नहीं करते। लोगों का मानना है कि पहले राहुल ने अंजलि को खूबसूरत टीना के लिए छोड़ा और जब टीना मर गई और अंजलि खूबसूरत हो गई, तब जाकर राहुल को अंजलि से प्यार हुआ। यानी अगर अंजलि का मेक ओवर नहीं हुआ होता, तो राहुल कभी उससे शादी नहीं करता। साथ ही अब लोग टीना को भी टॉक्सिक बताते हैं। टीना को जब पता चल ही गया था कि वो राहुल और अंजलि के बीच आ रही है, तब भी वो उनके रास्ते से नहीं हटी। साथ ही इन दोनों की गलती की वजह से बेचारे अमन का दिल टूट गया।
रांझणा
धनुष और सोनम कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के बाद धूम मचा दी थी। इस रोमांस ड्रामा में सोनम कपूर के किरदार को पहले पसंद नहीं किया गया था। दरअसल, फिल्म में जोया कुंदन को छोड़कर जसजीत से शादी करना चाहती है। जब वो शादी नहीं कर पाती तो कुंदन से बदला लेती है और इस चक्कर में बेचारा कुंदन मारा जाता है। हालांकि, अब ये बेचारा कुंदन ही लोगों की नजरों में विलेन बन गया है। कुंदन आशिक नहीं बल्कि साइको था, जो एक लड़की को जिद में अपना बनाना चाहता था। उसने आखिरी मोमेंट पर जोया की शादी तुड़वाकर, उसकी जिंदगी तबाह कर दी थी।
कभी अलविदा ना कहना
3 घंटे 12 मिनट की इस मल्टी स्टारर फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। ‘कभी अलविदा ना कहना’ में पहले शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को देखकर दर्शकों को दया आती थी। हालांकि, अब लोग समझ गए हैं कि ये दोनों ही असली चीटर थे। फिल्म में रानी मुखर्जी अपने पति अभिषेक बच्चन को धोखा दे रही होती हैं और शाहरुख खान अपनी पत्नी प्रीति जिंटा की नाक के नीचे अफेयर चला रहे होते हैं। ऊपर से सारा आरोप भी पत्नी पर ही डाल देते हैं।
कॉकटेल
दीपिका और सैफ की इस फिल्म को यंगस्टर्स ने काफी पसंद किया है। फिल्म में जब वेरोनिका का दिल टूटा तो सभी रोए थे और दर्शकों ने गौतम पर 2 लड़कियों के दिल के साथ खेलने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब Gen Z को लगता है कि इस कहानी में गलत तो मीरा ने किया है। जब वो जानती थी कि उसकी बेस्ट फ्रेंड वेरोनिका गौतम को डेट कर रही है, तो उसे गौतम के फ्लर्ट करने पर उसकी सच्चाई अपनी दोस्त को बतानी चाहिए थी। लेकिन मीरा तो गौतम के साथ इन्वॉल्व हुई और बाद में अच्छा बनने के लिए दोनों के बीच से हटने का नाटक करती दिखी।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने पहनी करोड़ों की घड़ी, कीमत सुन उड़ गए फैंस के होश, बोले- ‘ये क्या फ्यूचर बताती है…?’
हम तुम्हारे हैं सनम
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म में गोपाल (शाहरुख) और राधा (माधुरी) की शादी हो जाती है। लेकिन गोपाल हमेशा अपनी बीवी पर शक करता है कि उसका अपने बेस्ट फ्रेंड सूरज (सलमान) से अफेयर चल रहा है। उस वक्त लोगों ने गोपाल को गलत ठहराया था। जबकि आज लोगों को लगता है कि सारी गलती राधा की थी। पति के होते हुए अगर वो हर वक्त मेल बेस्ट फ्रेंड का नाम जपेगी, तो कोई भी इनसिक्योर हो ही जाएगा।