---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे लिए अपनी हीरोइन से प्यार करना जरूरी है…’ फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री को लेकर क्या बोले आर माधवन

R Madhavan on Onscreen Chemistry in Films: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन फिल्म 'आप जैसा कोई' में नए रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 13, 2025 19:52
R. Madhavan on Onscreen Chemistry in Films
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (News24 GFX)

R. Madhavan on Onscreen Chemistry in Films: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन काफी लंबे समय बाद रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। आर माधवन को फिल्मों में पहचान ही अपने रोमांटिक किरदार से मिली थी। आज भी लोग उन्हें ‘रहना है तेरे दिल में’ के मैडी के रूप में पसंद करते हैं। एक बार फिर आर माधवन उर्फ मैडी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नए रोमांटिक किरदार के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने बताया कि अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके लिए अपनी हीरोइन से प्यार करना जरूरी है।

ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर क्या बोले माधवन?

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वह कोई रोमांटिक फिल्म करते हैं, तो उनके लिए सबसे खास टाइम वो होता जब वह अपने को-स्टार से मिलते हैं। इसके साथ ही वह उम्मीद और दुआ करते हैं कि उन्हें फिल्म में प्यार दिखाने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े, क्योंकि रोमांटिक फिल्मों में हीरो-हिरोइन के बीच केमिस्ट्री एक ऐसी चीज है जिसे आप किसी को समझा नहीं सकते, बस महसूस कर सकते हैं। इसलिए फिल्म में उनका अपनी हीरोइन से प्यार करना जरूरी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की मौके पर मौत

प्यार में डूबना जरूरी…

इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के लिए फातिमा सना शेख के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म को लेकर फातिमा सना शेख से उनकी पहली मुलाकात धर्मा ऑफिस में एक छोटे से रूम में हुई थी। उस कमरे में वो दोनों थोड़ी दूरी पर बैठे थे और कहानी सुन रहे थे। माधवन ने बताया कि फिल्म की कहानी सुनते हुए फातिमा चुपचाप उनके पास आकर बैठ गईं और उनसे बातें करने लगीं। माधवन ने कहा कि इस दौरान हम दोनों का कम्फर्ट जोन बहुत नॉर्मल और अनटोल्ड था। इस फीलिंग को आप किसी भी स्क्रिप्ट में नहीं लिख सकते हैं। मुझे फिल्म में अपनी हीरोइन के साथ वो केमिस्ट्री देने के लिए प्यार में पड़ना बहुत जरूरी है।

---विज्ञापन---

First published on: Jul 13, 2025 07:29 PM

संबंधित खबरें