---विज्ञापन---

रोंगटे खड़े कर देने वाली The Railway Men की कहानी, जब एक शहर बन गया था ‘कब्रिस्तान’

The Railway Men Trailer Released: आपको 1984 में हुई दिल झकझोर देने वाली भोपाल गैस त्रासदी याद है, जिसकी कहानी को अब दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Apr 19, 2024 16:41
Share :
The Railway Men Trailer Released
The Railway Men Trailer Released (Photo Credit - Social Media)

R Madhavan and K K Menon Movie The Railway Men Trailer Released: 3 दिसंबर, 1984 वो तारीख है जिसे भोपाल शहर के साथ-साथ पूरा देश कभी नहीं भूल सकता। इस तारीख को यह शहर कब्रिस्तान में तबदील हो गया है। हर तरफ से रोने-चीखने की आवाजें आ रही थीं। लोग अपनों की सलामती के लिए तड़प रहे थे। यह वो हादसा था, जिसको कभी भूलाया नहीं जा सकता। इस दिन भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिसकी वजह से लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।

इसी भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) की कहानी को अब निर्देशक-निर्माता शिव रवैल (Shiv Rawail) दर्शकों के सामने एक सीरीज के तौर पर पेश करने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) है। हाल में इस सीरीज का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको देखन के बाद दर्शक इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। सीरीज में साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की कहानी को विस्तार से दिखाया गया है।

क्या है The Railway Men की कहानी? 

रिलीज किए गए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे लोग इस गैस के शिकार हो गए थे और कैसे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया था। इसमें किसकी गलती थी। ये सब इस सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में दर्शकों के सामने रखा जाएगा। सीरीज में कई बड़े मंझे हुए कलाकार शानदार किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया गया है। 2.42 मिनट के इस ट्रेलर में गैस त्रासदी की शुरुआती समय को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT पर ‘तहलका’ मचाएंगी ये पांच धांसू फिल्में, देखकर आ जाएगा मजा

कब रिलीज होगी The Railway Men सीरीज 

शिव रवैल के निर्देशन में बनी ये थ्रिलर सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) इसी महीने 18 नवंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसी सीरीज में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में उन हीरोज की कहानी को बताया जाएगा, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई और उनके किस्से अनसुने रह गए।

(Alprazolam)

First published on: Nov 07, 2023 09:20 AM
संबंधित खबरें