---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कब शुरू होगी ‘पुष्पा 3’ की शूटिंग? क्या फैंस को करना होगा लंबा इंतजार? ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च में मिला हिंट

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। जी हां, इस फिल्म का अपना एक फैनबेस है और लोगों को इस फिल्म के दोनों ही पार्ट बेहद पसंद आए हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 24, 2025 21:14
Pushpa 3
Pushpa 3

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बीते साल 2024 के आखिर में रिलीज में हुई थी। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद शानदार कलेक्शन किया। वहीं, अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा 3’ का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही फिल्म से जुड़े हर अपडेट पर भी यूजर्स की कड़ी नजर रहती है। इस बीच अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी शूटिंग पर अपडेट दे दिया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म पर काम कब शुरू होगा?

फिल्म ‘पुष्पा 3’ कब आएगी?

दरअसल, फिल्म के मेकर सुकुमार अभी ब्रेक की वजह से फिल्मों से दूर हैं। ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद सुकुमार अपने परिवार के संग समय बिता रहे हैं। हालांकि, जल्दी ही वो अपने नए प्रोजेक्ट के संग काम पर वापसी भी करने वाले हैं, लेकिन ये अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘पुष्पा 3’ नहीं है। जी हां, सुकुमार की अगली फिल्म ‘पुष्पा 3’ नहीं बल्कि राम चरण की फिल्म होने वाली है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

राम चरण संग काम करेंगे सुकुमार

इस बार सुकुमार राम चरण संग अपने प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि इसको पहले दोनों ‘रंगस्थलम’ नाम की फिल्म में साथ कर चुके हैं और ये फिल्म बेहद ब्लॉकबस्टर निकली थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। सुकुमार और राम अब फिर से साथ काम करने वाले हैं और दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट का अस्थाई नाम ‘आरसी 17’ है।

फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा

हालांकि, अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इसके बाद सुकुमार के पास ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ भी पाइपलाइन में है। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस करने वाला है। इसके पहले इस बैनर ने ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है, जो लोगों को बेहद पसंद आई है।

‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च में मिला हिंट

गौरतलब है कि इस बैनर ने आज यानी 24 मार्च को सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया है। फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च में इस प्रोडक्शन हाउस के रवि शंकर से ‘पुष्पा 3’ को लेकर भी सवाल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुकुमार पहले राम चरण की फिल्म पूरी करेंगे, उसके बाद ही ‘पुष्पा 3’ शुरू होगी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यहां तक कहा कि इसमें अभी कम से कम 2 साल का लंबा समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें- अथिया शेट्टी-केएल राहुल बने पेरेंट्स, कपल के घर गूंजी बेटी की किलकारी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 24, 2025 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें