---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT के बाद ‘पुष्पा 2’ TV पर दे रही दस्तक, जानें कब और कहां देख पाएंगे?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिनेमाघरों और ओटीटी प्रीमियर के बाद टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 12, 2025 14:52
pushpa 2 premiere on tv when and where to watch allu arjun blockbuster movie
Pushpa 2 on TV. File Photo

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ पिछले साल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब दो महीने बाद फरवरी महीने में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई। अब ‘पुष्पा: द रूल’ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अप्रैल महीने में फिल्म को कई भाषाओं के साथ टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि नॉर्थ दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि हिंदी भाषा के साथ अभी ‘पुष्पा 2’ की डेट अनाउंस नहीं की गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म को कब और कहां देख सकेंगे?

कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को टीवी पर तेलुगु भाषा में 13 अप्रैल, रविवार को शाम 5:30 बजे स्टार मां चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। उसी दिन एशियानेट पर शाम 6:30 बजे मलयालम भाषा के साथ फिल्म को टेलीकास्ट किया जाएगा। जबकि कन्नड़ भाषा के साथ ये फिल्म शाम 7 बजे कलर्स कन्नड़ पर टेलीकास्ट होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी’ के फैंस के लिए बुरी खबर! नया सीजन शुरू होने से पहले प्रोडक्शन ने खींचा हाथ

हिंदी भाषा में कब होगी स्ट्रीम?

‘पुष्पा 2’ को तमिल भाषा में अगले दिन यानी 14 अप्रैल को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे आप दोपहर 3 बजे स्टार विजय पर देख सकते हैं। हालांकि हिंदी भाषा की तारीख मेकर्स की तरफ से भी अनाउंस नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ के हिंदी प्रीमियर की डेट भी घोषित कर दी जाएगी।

पुष्पा 2 का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। मेकर्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में 1871 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसकी सफलता के बाद मेकर्स ने तीसरा पार्ट ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ भी अनाउंस कर दी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 12, 2025 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें