---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

EXCLUSIVE: मैं शाहरुख-सलमान से बड़ा सुपरस्टार…Puneet Superstar ने क्यों कही ये बात?

Puneet Superstar Interview: पुनीत सुपरस्टार ने खुद को शाहरुख खान और सलमान खान से बड़ा सुपरस्टार बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी फेस वैल्यू दोनों सुपरस्टार्स से ज्यादा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 24, 2025 13:19
puneet superstar on comparison with shahrukh khan salman khan exclusive interview
Puneet Superstar. File Photo

Puneet Superstar Interview: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार को भला कौन नहीं जानता? अपने फनी वीडियो को लेकर वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। तभी तो इंस्टाग्राम पर उनके 7.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में पुनीत ने News 24 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी खूबियां बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुनीत ने यहां तक कह दिया कि वह शाहरुख खान और सलमान खान से बड़े सुपरस्टार हैं। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं लेकिन कम फीस की वजह से उन्होंने फिल्मों को करने से मना कर दिया।

शाहरुख-सलमान पर क्या बोले पुनीत?

जब पुनीत सुपरस्टार से पूछा गया कि वह अपना कंपटीशन किसे मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अपना कंपटीशन किसी को नहीं मानता हूं। मैं शाहरुख खान और सलमान खान से बड़ा सुपरस्टार हूं। उनसे ज्यादा स्मार्ट दिखता हूं, उनसे ज्यादा अच्छी पर्सनैलिटी है और उनसे ज्यादा अच्छा डांस करता हूं।’ पुनीत आगे कहते हैं, ‘मैं शाहरुख खान और सलमान खान से बढ़िया एक्टिंग करता हूं। आप फेस वैल्यू चेक कर लो न।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: क्या सिंगल हैं Puneet Superstar? Yuzvendra Chahal और Hardik Pandya के तलाक से लव लाइफ का निकला कनेक्शन

मैंने अपने दम पर बनाई पहचान

पुनीत सुपरस्टार ने आगे कहा, ‘अगर शाहरुख खान रास्ते में जा रहे होंगे और सलमान खान रास्ते से जा रहे होंगे तो उन्हें कोई नहीं पहचानेगा। मुझे लोग पहचान लेंगे क्योंकि मैंने फेस वैल्यू बना रखी है। मैंने अपनी पहचान को अपने दम पर बनाया है। मैंने किसी का सहारा नहीं लिया है। किसी के साथ डांस नहीं किया। जो किया अपने दम पर किया है। आप मेरी और शाहरुख-सलमान की फेस वैल्यू चेक कर लीजिए कि किसकी ज्यादा है?’

---विज्ञापन---

कई फिल्मों के आ चुके ऑफर

जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख और सलमान ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है। अपना अलग स्टारडम खड़ा किया है? इस पर पुनीत सुपरस्टार ने कहा, ‘उन दोनों ने अपने लिए मेहनत की है। पब्लिक के लिए क्या किया है? मैंने भी अपने लिए मेहनत की है।’ पुनीत ने आगे कहा कि ‘उनके पास 30-40 फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, जिन्हें उन्होंने मना कर दिया। उन्हें एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये फीस ऑफर की गई थी लेकिन वह एक फिल्म के 50 करोड़ रुपये से कम फीस नहीं लेते हैं।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 24, 2025 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें