---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Bhootnii को लास्ट मिनट तक नहीं मिले थिएटर, प्रोड्यूसर Deepak Mukut का बड़ा खुलासा

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' थिएटर्स में कमाई के लिए हाथ-पैर मार रही है। पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Nancy Tomar Updated: May 3, 2025 11:03
Deepak Mukut, The Bhootnii
Deepak Mukut, The Bhootnii

संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलास तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास पकड़ नहीं बना पा रही है। इस बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक बड़ा खुलासा भी कर दिया है। जी हां, दीपक मुकुट ने का कहना है कि उनकी फिल्म ‘द भूतनी’ को लास्ट मिनट तक थिएटर के लिए जूझना पड़ा। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने और क्या कहा?

दीपक मुकुट ने क्या कहा?

दरअसल, हाल ही में अपनी फिल्म ‘द भूतनी’ के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर दीपक मुकुट ने कहा कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को स्क्रीन नहीं मिली और आखिर मिनट तक ये संघर्ष करती रही। दीपक ने कहा कि दुर्भाग्य से हम सिनेमा में शो के लिए आखिरी मिनट तक संघर्ष करते रहे। बड़े प्रोडक्शन हाउस माफिया की तरह हो गए हैं।

---विज्ञापन---

छोटे निर्माताओं को नहीं मिलता मौका- दीपक

उन्होंने आगे कहा कि बड़े प्रोडक्शन हाउस गुंडागर्दी करके सभी प्राइमटाइम शो हड़प रहे हैं जबकि छोटे निर्माताओं के पास प्रैक्टिकली कुछ भी नहीं बचा है। वो हमें परफॉर्म करने का मौका ही नहीं दे रहे हैं। रिलीज से पहले ही वे हमारी फिल्म के लिए अवसरों को खत्म कर रहे हैं। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और खासकर बॉलीवुड के लिए।

---विज्ञापन---

‘द भूतनी’ थिएटर्स में मौजूद

दीपक ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि कोई निर्माता बड़े प्रोडक्शन हाउस की मोनोपोलिस्टक प्रैक्टिस के बारे में शिकायत करने के लिए आगे आया है। ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, इसका समाधान यह है कि छोटे निर्माताओं को उचित अवसर दिया जाए और उन्हें एक कोने में ना धकेला जाए। बता दें कि दीपक मुकुट ने ‘द भूतनी’ के अलावा ‘सनम तेरी कसम’, ‘मुल्क’, ‘तैश’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्में बनाई हैं। इन दिनों दीपक की फिल्म ‘भूतनी’ थिएटर्स में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी है।

यह भी पढ़ें- ‘वॉर से बात शुरू होकर…’, भारत में इंस्टा अकाउंट बैन पर क्या बोले Farhan Saeed-Yumna Zaidi?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Reported By

Subhash K Jha

First published on: May 03, 2025 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें