---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Priyanka Chopra इंटरनेट पर क्यों हो रही जबरदस्त ट्रोल, एक्ट्रेस की कमजोरी क्या? जिसकी वजह से सुन रही ताने

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का अपना एक अलग फैनबेस है, जो उन्हें बेहद प्यार कराता है। हालांकि, इस वक्त पीसी के फैंस उनसे नाराज नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि प्रियंका को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 10, 2025 16:24
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा हो रही ट्रोल। image credit- instagram

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों पीसी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच प्रियंका को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर पीसी को किस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है? तो आइए जानते हैं…

रैपिड-फायर राउंड

दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीसी रैपिड-फायर राउंड का जवाब दे रही हैं, लेकिन उनका एक जवाब ऐसा था, जो इंडियन फैंस को हर्ट कर गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका से खान-पान के बारे में पूछा जा रहा है। इस दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि एम्पानाडा और समोसे में से आपको क्या पसंद है? तो एक्ट्रेस ने कहा कि ये मूड पर है कि उन्हें क्या खाने का मन है।

---विज्ञापन---

हॉट डॉग या वड़ा पाव?

इसके बाद उनसे पूछा गया कि फिश और चिप्स या बर्गर, तो एक्ट्रेस ने बर्गर को चुना। इसके बाद उनसे पूछा गया कि एनचिलाडा और चिकन टिक्का मसाला में क्या पसंद है, तो उन्होंने कहा कि दोनों ही उन्हें पसंद हैं। इसके बाद पीसी से जब पूछा गया कि हॉट डॉग और वड़ा पाव में आपको क्या ज्यादा पसंद है, तो पीसी कहती हैं कि हॉट डॉग, मुझे वड़ा पाव बहुत पसंद है, लेकिन हॉट डॉग मेरी कमजोरी है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

प्रियंका का ये जवाब उन पर ही भारी पड़ गया और इंडियन फैंस को चुभ गया। भारतीयों का ये बिल्कुल पसंद नहीं आया कि प्रियंका ने वड़ा पाव को नहीं चुना। इंटरनेट पर लोगों ने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि वो अपने अमेरिकी फैंस को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। दूसरे यूजर ने कहा कि वो अमेरिकी होने का दिखावा कर रही है या अमेरिकी संस्कृति में घुलने-मिलने की कोशिश कर रही है।

क्या बोले नेटिजंस?

वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि हॉट डॉग उसकी कमजोरी है। एक और ने कहा कि देसी मोहल्ले की लड़की भारत छोड़ने के बाद। एक ने कहा कि वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग?! सच में? एक और ने कहा कि करीना सही थीं, अपनी जड़ों को मत भूलना। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स प्रियंका को ताने मार रहे हैं। हालांकि, पीसी ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने तुलसी विरानी बनने की कितनी वसूली फीस? Kyunki Saas Bhi… के लिए पहले मिलती थी इतनी रकम

First published on: Jul 10, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें