Priyanka Chopra Easter Sunday: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अभिनेत्री प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती है।
इस बीच ईस्टर के खास मौके पर एक्ट्रेस ने ईस्टर सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज शेयर किए है, जिसमें उनकी बेटी मालती भी नजर आ रही है, जो बहुत क्यूट लग रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज
बता दें कि ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा पर मालती मैरी के साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर किया है। ईस्टर सेलिब्रेशन से प्रियंका ने मालती के साथ जो फोटोज शेयर की है, उसमें पहली तस्वीर में मालती अपनी मॉम प्रियंका के साथ हैं। इस फोटो में मालती ने व्हाइट टीशर्ट पहनी है जिस पर मालती मैरी फर्स्ट ईस्टर लिखा हुआ है। वहीं, इस तस्वीर में प्रियंका ने मालती को पकड़ा हुआ है।
बेटी के साथ ट्विनिंग करती दिखीं एक्ट्रेस
इसके साथ ही दूसरे फोटो में प्रियंका ने बेटी के साथ नाइट सूट में ट्विनिंग की और मालती उनकी गोद में है। साथ ही इस दौरान वो सेल्फी लेती नजर आ रही है। वहीं, तीसरी फोटो में मालती अकेले बैठी हुई नजर आ रही है। साथ ही आखिरी फोटो में मालती मालती अपने लॉन में सोफे पर बैठकर डॉग्स के साथ खेलती नजर आ रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये कैप्शन
इतना ही नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ‘ईस्टर संडे.” साथ ही फैंस को भी ये फोटोज खूब पसंद आ रहे हैं और लोग इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे है।
वहीं, एक्ट्रेस ने इससे पहले भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ्लॉवर हेयर बैंड लगाए व्हाइट एंड येलो आउटफिट पहने हुए मालती की क्यूट फोटो शेयर की थी। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि- “सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं।”
एनएमएसीसी इवेंट में नजर आई थीं एक्ट्रेस
बता दें कि अभिनेत्री हाल ही में अपने पति निक जोनस और बेटू मालती के साथ इंडिया आई थी और एक्ट्रेस ने एनएमएसीसी इवेंट में भी अपने पति के साथ मौजूदगी दर्ज कराई थी।