---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं लालची थी…’, यूं ही नहीं मिला प्रियंका चोपड़ा को स्टारडम, करियर के लिए दी थी दो कुर्बानी

प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वह दुनिया की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में ढेरों में फिल्मों में काम किया है लेकिन, उनकी इस सफलता के पीछे कई कुर्बानियां भी रही हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 10, 2025 15:03
Priyanka Chopra, Priyanka Chopra made two sacrifices, Priyanka Chopra career
Priyanka Chopra ने करियर के लिए दी दो कुर्बानी (Photo- Priyanka Chopra/Insta)

बॉलीवुड के देसी गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है. वह हिंदी के साथ ही साउथ और हॉलीवुड तक में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. अब वह करीब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद किसी इंडियन फिल्म में नजर आएंगी. वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में दिखाई देंगी, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं. आज वह भले ही सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत रही. उनके लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था. प्रियंका का कहना है कि एक सक्सेसफुल वुमेन होने के लिए उन्होंने कई बलिदान दिए हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को काफी इग्नोर किया.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अबु धाबी में आयोजित हुए ब्रिज समिट में अपने करियर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे करियर के लिए उन्हें कुर्बानियां देनी पड़ी थी. देसी गर्ल का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार काम करना शुरू किया था तो वो बिल्कुल भी सिलेक्टिव नहीं थीं. उन्हें जो भी काम मिलता था वो उसे कर देती थीं. क्योंकि उनका मानना है कि काम मिलना भी अपने आप में सौभाग्य की बात है. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने काम के लिए हर फिल्म के ऑफर को हां कहती थीं. उनका मानना है कि वो 20s में काफी लालची थीं और हर दिन काम करना चाहती थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना है Dhurandhar में अक्षय का डांस स्टेप, पापा विनोद खन्ना को किया कॉपी? देखिए वायरल वीडियो

प्रियंका चोपड़ा के सक्सेस करियर का क्रेडिट

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि आज उनके पास किसी भी प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करने या ठुकराने की आजादी इसलिए है क्योंकि करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी बलिदान दिए थे. उन्होंने अपने ग्लोबल सक्सेस का क्रेडिट अपने डिसिप्लिन और वर्क एथिक्स को दिया.

---विज्ञापन---

प्रियंका ने करियर के लिए दिए बलिदान

इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने आगे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने करियर के लिए निजी जिंदगी को बैकसीट पर ले लिया था. एक्ट्रेस का मानना है कि अब उन्हें महसूस होता है कि मेहनत और बलिदान का फल मिल गया है. उन्होंने कड़ी मेहनत की. देसी गर्ल ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन नहीं मनाए. यहां तक कि उनके बीमार पापा अस्पताल में भर्ती थे उनसे मिलने नहीं जा पाईं. क्रिसमस-दिवाली तक नहीं मनाई. प्रियंका ने कहा कि वह परिवार के साथ समय तक नहीं बिता पाईं.

यह भी पढ़ें: कौन है ‘धुरंधर’ का ये स्पाई? कभी टीवी की चुटकी बन की कॉमेडी, अब रणवीर सिंह संग मचाया बवाल

प्रियंका चोपड़ा के पास आज है ऑप्शन

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें उस समय कड़ी मेहनत की जरूरत थी. उनका मानना है कि उस 20 साल की लड़की के लिए वो सब छोड़ना जरूरी थी ताकि आज जो वो जिंदगी जी रहीं उसे जी सकें. उन्होंने कहा कि आज फैसले ले सकती हैं और ये तय कर सकती हैं कि उन्हें कब हां कहना है. उनका मानना ये भी है कि अगर उस समय वह कड़ी मेहनत ना करतीं तो उनके पास आज ये ऑप्शन ना होता. उन्होंने अंत में अपने यंग वर्जन का शुक्रिया भी अदा किया.

First published on: Dec 10, 2025 02:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.