---विज्ञापन---

15 साल बड़ा बॉयफ्रेंड, लिव-इन में रहीं, रातों रात बदली जिंदगी; पर मिली खौफनाक मौत, पहचाना कौन?

Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री की जगमगाती दुनिया के पीछे अक्सर गम का अंधेरा छिपा होता है। यहां कब, कहां और क्या हो जाता है? ये कहना काफी मुश्किल है। कई ऐसे चेहरे रहे हैं, जिनकी मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी से रूबरू कराएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 4, 2024 11:53
Share :
priya rajvansh.

Bollywood Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कई चेहरे हैं, जो पर्दे पर हंसते हुए नजर आते हैं लेकिन पर्दे के पीछे छुपे दर्द को पहचानना काफी मुश्किल होता है। जरूरी नहीं होता कि इन सेलिब्रिटीज की जिंदगी हमेशा खुशहाल हो। जिंदा रहते हुए कई बार इन्हें दुख उठाना पड़ता है, तो कभी जिंदगी इन्हें दर्दनाक मौत देती है। आज हम जिन एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा ही दर्द देखने को मिला था। जब मौत आई तो ऐसी कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) हैं, जिनका असली नाम वेरा सुंदर सिंह था।

बचपन से था एक्टिंग का शौक

प्रिया राजवंश का जन्म 1936 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वालीं प्रिया ने लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (RADA) से एक्टिंग का कोर्स किया। यहीं से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में कराए गए इस फोटोशूट की तस्वीरें जब हिंदी फिल्मों के निर्माता ने देखीं तो प्रिया राजवंश को डायरेक्टर चेतन आनंद से मिलवाया।

---विज्ञापन---

sad story of bollywood actress priya rajvansh | शादीशुदा Chetan Anand से  प्यार करती थीं Priya Rajvansh, उनके बेटों ने कर दी थी एक्ट्रेस की हत्या

पूरे करियर में सिर्फ 7 फिल्में

डारेक्टर चेतन आनंद को प्रिया राजवंश की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आईं। इसके बाद उन्होंने प्रिया को अपने नाटक ‘हकीकत’ में लॉन्च किया। ये नाटक 1964 में रिलीज हुआ था। प्रिया ने अपने पूरे करियर में सिर्फ सात फिल्मों में काम किया था, वो भी सिर्फ एक ही निर्देशक के साथ। कहते हैं कि ऐसा करने की वजह खुद चेतन आनंद थे। दरअसल, चेतन अपनी पत्नी उमा से अलग रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके खाली दिल में प्रिया राजवंश ने जगह ले ली थी।

---विज्ञापन---

Priya Rajvansh: A hauntingly beautiful actress who met a tragic end

चेतन आनंद संग रहीं लिव-इन में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया और चेतन एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। खुद से 15 साल बड़े डायरेक्टर के साथ रहते हुए एक्ट्रेस उनका पत्नी की तरह ख्याल रखती थीं। जब 1997 में 76 साल की उम्र में चेतन का निधन हुआ तो प्रिया अंदर तक टूट गईं। डायरेक्टर के छोटे भाई विजय आनंद को लिखे पत्र से पता चला कि एक्ट्रेस की संपत्ति विवाद को लेकर उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav पर फिर FIR दर्ज, क्यों खत्म नहीं हो रहीं ‘राव साहब’ की मुश्किलें? जानें अब किस मामले में फंसे

संपत्ति को लेकर की थी हत्या

दरअसल, चेतन आनंद की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी का कुछ अंश प्रिया के हिस्से में आया था था। बस यहीं से शुरू हुई थी संपत्ति को लेकर लड़ाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2000 में संपत्ति विवाद को लेकर प्रिया की उनके ही घर में बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री दंग रह गई थी। उधर, हत्या के आरोप में आरोपियों को 2002 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 04, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें