---विज्ञापन---

The Goat Life OTT Release: ‘इस’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही पृथ्वीराज की फिल्म ‘द गोट लाइफ’, अब होगा धमाका!

The Goat Life OTT Release: साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडुजीविथम: द गोट लाइफ' अपने ओटीटी रिलीज के लिए एकदम तैयार है। इसकी रिलीज डेट फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियली अनाउंस कर दी है। आखिर कब और कहां रिलीज हो रही है फिल्म, इस रिपोर्ट में देखिए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 14, 2024 17:48
Share :
The Goat Life OTT Release
The Goat Life OTT Release

The Goat Life OTT Release: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग अब फिल्मों को थिएटर्स में जाकर कम बल्कि अपने घर पर बैठकर अपने टीवी में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कई फिल्में तो अब सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज होती हैं। हालांकि कई ऐसी फिल्में भी हैं जो पहले थिएटर्स में रिलीज होती हैं उसके बाद वो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आती हैं। ऐसी ही एक सुपरहिट मूवी है साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ’ जिसे मार्च में थिएटर्स में रिलीज किया गया था। आखिर कब और कहां, किस प्लेटफॉर्म पर इस ब्लॉक बस्टर फिल्म को आप देख पाएंगे, चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई फिल्म

आपको बता दें ‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ’ का फैंस बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना गया, क्योंकि इसे फिल्म क्रिटिक्स और फैंस दोनों ने काफी पसंद किया। हर तरफ से इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। रिलीज के साथ ही ये फिल्म अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म भी बन गई। इसके अलावा साल 2024 में ये फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म भी बन गई। यही वजह रही कि फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के इंतजार कर रहे थे।

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

फैंस के लिए इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फिल्म निर्माताओं ने ‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ’ की ओटीटी रिलीज की तारीख बता दी है। मेकर्स ने खुलासा कर दिया है कि ये फिल्म इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

---विज्ञापन---

मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब की रियल लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म को 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म पांच क्षेत्रीय भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया गया है, जिसमें इसके ओटीटी रिलीज की तारीख भी बता दी गई है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया है- ‘साहस, उम्मीद और अस्तित्व की कहानी।’

जबरदस्त है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वी के अलावा जिमी जीन-लुई और केआर गोकुल भी अहम किरदारों में हैं। वहीं फिल्म की कहानी मलयाली अप्रवासी मजदूर नजीब पर बेस्ड है, जो उन हजारों भारतीयों में शामिल थे, जो सऊदी अरब के रेगिस्तान में एकांत खेतों में बकरी चराने के लिए मजबूर हो गए थे। इस फिल्म पर यूएई के अलावा खाड़ी सहयोग परिषद के देशों में बैन लगा दिया गया था। बाद में कुवैत और सऊदी अरब को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी देशों में प्रतिबंध हट गया था। इस फिल्म ने अब तक 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Tribhuvan Mishra CA Topper: ‘मिर्जापुर’ के बाद इस सीरीज के ट्रेलर ने मचाया बवाल, Netflix पर नहीं देखी तो होगा पछतावा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 14, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें