---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कैसे हैं 90 साल के प्रेम चोपड़ा? जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक्टर, दामाद शरमन जोशी ने दिया हेल्थ अपडेट

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लेकर हेल्थ अपडेट सामने आया है. वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें छाती में जकड़न और इंफेक्शन के कारण 8 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में अब हेल्थ पर दामाद शरमन जोशी ने अपडेट दिया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 9, 2025 12:31
Prem Chopra Health Update
Prem Chopra Health Update: कैसे हैं 90 साल के प्रेम चोपड़ा?

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. 8 नवंबर को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके 7 दिनों के बाद ही उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया था. वह 90 साल के हैं और हार्ट से संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका हाल ही में इलाज भी किया गया था. इसका जानलेवा बीमारी का इलाज बिना ओपन सर्जरी के किया गया था. ऐसे में अब एक्टर और दामाद शरमन जोशी ने उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट साझा किया है.

दरअसल, प्रेम चोपड़ा के दामाद और एक्टर शरमन जोशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा. उनके मुताबिक, प्रेम चोपड़ा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस (severe Aortic Stenosis) की समस्या हुई थी. इसके लिए उनका TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रोसिजर किया गया था. इस प्रक्रिया में बिना ओपन सर्जरी के ही हार्ट के एओर्टिक वाल्व को ठीक किया गया था. ऐसे में अब दामाद और एक्टर शरमन जोशी ने बताया कि प्रेम चोपड़ा अब ठीक हैं और अस्पताल से घर वापस आ चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा Kaps Cafe फायरिंग केस में खुलासा; शूटर्स की सामने आई पहली फोटो

शरमन जोशी ने ससुर प्रेम चोपड़ा के लिए लिखी पोस्ट

शरमन जोशी ने ससुर प्रेम चोपड़ा की हेल्थ से जुड़ा अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने अपने परिवार की ओर से हर्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव का तहे दिल से आभार जताया है. उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. ने प्रेम चोपड़ा का अच्छा इलाज किया. उनके ससुर को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला था और डॉ. राव ने बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVI प्रक्रिया से सफलतापूर्वक वाल्व बदल दिया. एक्टर ने बताया कि दिग्गज अभिनेता घर वापस आ चुके हैं और अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT TOP 5 SHOWS: Bigg Boss 19 के आगे फीका पड़ा KBC, चौथे नंबर रहा अमिताभ का शो, जानिए टॉप पर कौन

क्या होती है एओर्टिक स्टेनोनिस बीमारी?

बहरहाल, अगर एओर्टिक स्टेनोनिस के बारे में बात की जाए तो ये एक ऐसी हार्ट कंडीशन है, जिसमें एओर्टिक वाल्व (aortic valve) पतला हो जाता है. इसकी वजह से हार्ट मे मेन चेंबर से शरीर और एओर्टा में ब्लड के फ्लो में रुकावट आ जाती है. इसके चलते सांस फूलने लगती है, सीने में दर्द होता है और बेहोशी छा जाती है.

प्रेम चोपड़ा का करियर

इसके साथ ही अगर प्रेम चोपड़ा के करियर और फिल्मों के बारे में बात की जाए तो वह 380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. दिग्गज अभिनेता ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया है. एक्टर ने साल 1962 में फिल्म ‘विद्या’ के जरिए एक्टिंग शुरू की थी और करीब 6 दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह आज 90 साल की उम्र में भी काम करते हुए नजर आ जाते हैं. उन्हें पिछली बार साल 2024 में टीवी सीरीज ‘शोटाइम’ और उससे पहले फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था.

First published on: Dec 09, 2025 12:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.