बॉलीवुड एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में 14 फरवरी को उन्होंने प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचाई थी। अपनी शादी से ज्यादा प्रतीक इस बात को लेकर चर्चा में थे कि उन्होंने अपने इस खास दिन में पिता राज बब्बर को शामिल नहीं किया था। अब एक्टर ने इसके पीछे का कारण बताया है। जूम के साथ बातचीत में प्रतीक स्मिता पाटिल ने खुलासा किया है कि उनके पिता राज बब्बर और भाई आर्य बब्बर परिस्थितियों की गलत व्याख्या की वजह से मौजूद नहीं थे। एक्टर ने यह भी कहा कि ये फैसला किसी मनमुटाव या मतभेद की वजह से नहीं लिया गया था।
क्या बोले प्रतीक स्मिता पाटिल?
प्रतीक स्मिता पाटिल ने कहा, ‘मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में कुछ जटिलताएं रही थीं। मीडिया में बहुत कुछ कहा गया है और इस तरह की बातें अगर आप 38-40 साल पहले की करेंगे तो पता चलता है। मैं अपने पिता और उनकी फैमिली के साथ दूसरे फंक्शन में कुछ करना चाह रहा था। मुझे ऐसा लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सब खत्म हो जाने के बाद उस घर में (जिसे मेरी ने मां ने खरीदा था) उनका और उनके परिवार का होना अनैतिक था। ये बिल्कुल सही नहीं था। जो करना सही था, वो हमने किया।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मैं हमेशा भारतीय रहूंगी…’ Hina Khan ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, आखिर क्या थी वजह?
अब परिस्थितियां अलग हो चुकी
एक्टर ने आगे कहा, ‘अब परिस्थितियां अलग हो चुकी हैं तो सब कुछ गलत हो गया है। ये बेहद जटिल है लेकिन ये मेरे लिए नहीं है। मैं अभी भी वैसा हूं। ये किसी को अस्वीकार करने जैसा नहीं था। ये मेरी मां और उनकी ख्वाहिशों का सम्मान करने के लिए था। मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं हो सके। वह उस घर में मेरे साथ एक अकेली मां के तौर पर रहना चाहती थीं। मुझे खेद है कि मेरी पत्नी और मेरा लिया गया सबसे अच्छा फैसला था। हालांकि लोग आवेगी होती हैं और आवेग में आकर कहते हैं और ये सिर्फ अप्रिय था।’
प्रिया बनर्जी से रचाई शादी
बता दें कि प्रतीक स्मिता पाटिल ने इसी साल 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी से शादी रचाई थी। अपनी शादी में उन्होंने पिता राज बब्बर को इनवाइट नहीं किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू प्रतीक ने बताया था कि उन्होंने अपना नाम प्रतीक बब्बर से बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया है। उनका कहना था कि वह पूरी तरह से अपनी मां स्मिता पाटिल और उनकी विरासत से जुड़ना चाहते हैं।