Prabhas Movie Raja Saab: आजकल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखा जाता है। ‘स्त्री’, ‘भूल-भुलैया’ और ‘मुंज्या’ समेत कई फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) भी अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘राजा साहब’ को लेकर चर्चा में थे, जिसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि अब फैंस को अपने इंतजार की सीमा को बढ़ाना होगा क्योंकि प्रभास की इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही टाल दिया गया है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस मामले पर चुप्पी साध ली गई है।
कब रिलीज होनी थी फिल्म?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की यूनिट से जुडे़ एक सूत्र ने पुष्टि की है कि प्रभास स्टारर ‘राजा साहब’ अपनी तय रिलीज डेट 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी जैसा पहले से तय था। इस फिल्म की रिलीज पर कोई जानकारी नहीं है लेकिन चर्चा है कि प्रभास की चोट की वजह से इसकी रिलीज में कुछ देरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म टीम से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है रिलीज टलने में प्रभास के स्वास्थ्य या अन्य प्रतिबद्धताओं का कोई लेना-देना नहीं है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नई रिलीज डेट क्या?
बता दें कि कुछ वक्त पहले प्रभास के टखने में शूटिंग करते वक्त चोट आ गई थी। सूत्र ने आगे बताया कि ‘मारुति की फिल्म में VFX का बहुत ज्यादा यूज किया गया है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म सहज दिखे जिससे कि दर्शकों को फिल्म देखते वक्त मजेदार एक्सपीरियंस मिल सके।’ सूत्र ने आगे बताया कि ‘राजा साहब’ अब कब रिलीज होगी इसके बारे में तय नहीं किया गया है लेकिन पूरे साल में कई अच्छे मौके हैं, जब इसे रिलीज किया जा सकता है। फिल्म की नई तारीख भी उसी वक्त अनाउंस की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Netflix की रिलीज हुई इस फिल्म में एक-एक सेकेंड पर मिलेगा सस्पेंस, क्लाइमैक्स घुमा देगा दिमाग!
2022 में शुरू हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि प्रभास स्टारर फिल्म ‘राजा साहब’ को साल 2022 में शुरू किया गया था लेकिन इसके बाद से किसी न किसी वजह से फिल्म को देरी का सामना करना पड़ा है। कोविड-19 के समय में फिल्म की शूटिंग में काफी वक्त लगा था। फिर मेकर्स ने पिछले साल दिसंबर में दावा किया कि ‘राजा साहब’ की शूटिंग 80% पूरी हो गई है। कयास लगाए गए कि क्रिसमस या फिर इस नए साल के मौके पर प्रभास स्टारर फिल्म का टीजर जारी कर दिया जाएगा लेकिन दूर-दूर तक ऐसा नहीं हुआ।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल इस गर्मी के सीजन में ‘राजा साहब’ रिलीज नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के अलावा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार हैं।