Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इंटरनेट पर जमकर बातें हो रही हैं कि प्रभास जल्दी ही शादी कर घर बसाने वाले हैं। अब इंटरनेट पर लगाई जा रही अटकलों में कितनी सच्चाई है इसको लेकर लोग कंफ्यूज हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?
मनोबाला विजयबालन ने किया पोस्ट
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रभास को लेकर ये बातें ऐसे ही शुरू नहीं हुई हैं बल्कि ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के एक ट्वीट के बाद से चर्चा होने लगी है। विजयबालन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसमें प्रभास का नाम लिखा और इसके अलावा एक घर और एक क्रिश्चियन दुल्हन की इमोजी भी शेयर की।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
जैसे ही मनोबाला के इस पोस्ट पर यूजर्स की नजर पड़ी, तो हर कोई कंफ्यूज हो गया और लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद प्रभास शादी करने वाले हैं। अब मनोबाला ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे देखकर किसी को भी यही लगेगा कि प्रभास शादी करने वाले हैं। हालांकि इसके बारे में अभी तक प्रभास की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है और प्रभास की शादी की खबरें सिर्फ लोगों के कयास के आधार पर है।
Prabhas💒👰🏻
---विज्ञापन---— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 10, 2025
राम चरण ने भी दिया हिंट
इसके अलावा अगर बात करें तो ग्रेट आंध्र की एक रिपोर्ट के अनुसार राम चरण ने भी प्रभास की शादी की ओर इशारा किया है। दरअसल, हाल ही में राम चरण अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं। इस दौरान एक्टर फिल्म को प्रमोट करने के लिए NBK सीजन 4 में गए थे, जहां पर राम ने शो के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण से बात की और प्रभास की शादी की ओर इशारा किया है।
फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर चर्चा में
इस दौरान राम चरण ने बताया कि प्रभास, आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रभास सच में शादी करने वाले हैं? या फिर ये महज झूठी अफवाहें ही साबित होंगी। इसके साथ ही अगर प्रभास की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर चर्चा में हैं।
250 करोड़ है फिल्म का बजट
इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार नजर आने वाले हैं। फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। वहीं, फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Punjab 95 के नायक Jaswant Singh Khalra कौन? जिनके किरदार में Diljit Dosanjh