---विज्ञापन---

मास्टर शेफ से KBC तक तमाम रियलिटी शोज किए पाकिस्तान ने चोरी; BIG BOSS को भी नहीं छोड़ा

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग छाप रखते रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2 खत्म हो चुका है और अब हर कोई बिग बॉस 17 देखने के लिए बेताब है। यह अलग बात है कि अभी इस शो के लिए कम से 25-26 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 20, 2023 20:02
Share :

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी एक अलग छाप रखते रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2 खत्म हो चुका है और अब हर कोई बिग बॉस 17 देखने के लिए बेताब है। यह अलग बात है कि अभी इस शो के लिए कम से 25-26 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में बिग बॉस के फैन्स को मायूस होने की जरूरत नहीं है। तब तक इस कंट्रोवर्शियल का पाकिस्तानी वर्जन ‘तमाशा’ देखकर अपनी बेचैनी कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी भी और खुशी भी होगी कि एक अकेले बिग बॉस ही नहीं, बल्कि तमाम भारतीय रियलिटी शोज का आइडिया पाकिस्तान में हू-ब-हू चल रहा है। अलग है तो सिर्फ नाम। आइए जानें, किस शोज को किस नाम से चला रहा है सन्नी देओल की फिल्मों को बैन कर देने वाला पड़ोसी मुल्क…

इस बात में कोई दो राय नहीं कि दुनिया रंग-बिरंगी है। इसमें हजारों तरह की संस्कृति, वेशभूषा और खान-पान के साथ-साथ अपनी-अपनी भाषाएं भी हैं। यहां तक कि ईश्वर और अल्लाह में भी सिर्फ शब्दावली का ही फर्क है, मूल तो हर जीव में संचरित एक परम ऊर्जा ही है। ठीक इसी तरह पाकिस्तान ने हमारे महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को ‘क्या आप बनेंगे करोड़पति’ नाम से चला रखा है। वहां मोइन अख्तर की मेजबानी वाले इस शो को काफी पसंद किया जाता है।

पाकिस्तान का रियलिटी शो ‘तमाशा’ भारत के सबसे चर्चित कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ की फोटोस्टेट है। यहां इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं तो पाकिस्तान में रात 10 बजे टेलिकास्ट हो रहे इसके पाकिस्तानी वर्जन ‘तमाशा’ को इस बार एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट कर रहे हैं। गजब की बात तो यह भी है तमाशा का सैट भी बिग बॉस की तरह ही पूरी कलाकारी के साथ डिजाइन किया गया है।

कुकिंग के फील्ड से जुड़ा पाकिस्तानी रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ पाकिस्तान’ जैसा कि इसके नाम में ही झलक रहा है, हमारे यहां के पॉपुलर शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ की कॉपी है। यह अलग बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस तरह के बहुत सारे शोज चल रहे हैं। उभरते बाल कलाकारों को मंच देने के लिए मशहूर भारत के सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ की नकल भी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में खूब चलती है। वहां इस शो को ‘पाकिस्तान आइडल’ के नाम से प्रसारित किया जाता है।

इन शोज को भी किया जाता है खासा पसंद

इतना ही नहीं, आमिर लियाकत द्वारा होस्ट किया जा रहा पाकिस्तानी रियलिटी शो बोल हाउस भी हमारे बिग बॉस के तर्ज पर बना है। वहीं इसके अलावा पाकिस्तान में वर्ष 2014 में लॉन्च होने के बाद अब तक चल रहे और अभिनेता फहद मुस्तफा द्वारा होस्ट किए जा रहे गेम शो ‘जीतो पाकिस्तान’ को वहां के दर्शकों में खासा पसंद किया जाता है।

First published on: Aug 20, 2023 07:32 PM
संबंधित खबरें