---विज्ञापन---

Shame On You… पूनम पांडे के भद्दे मजाक पर भड़कीं को-कंटेस्टेंट, कर दिया ब्लॉक

Saisha Shinde Slams Poonam Pandey: पूनम पांडे ने अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाते हुए हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। सेलेब्स भी पूनम की इस हरकत के लिए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2024 17:53
Share :
सायशा शिंदे ने पूनम पांडे को किया ब्लॉक। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Poonam Pandey Fake Death: मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाकर न सिर्फ अपने फैंस का दिल दुखाया है, बल्कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी अपने खिलाफ कर लिया है। इस बीच पूनम पांडे की को-कंटेस्टेंट सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने एक्ट्रेस की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ब्लॉक तक कर दिया है। बता दें कि सायशा शिंदे से पहले एकता कपूर, पूजा भट्ट, राहुल वैद्य, अली गोनी, राखी सावंत समेत तमाम स्टार्स भी पूनम पांडे की इस हरकत पर भड़कते नजर आ चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/C24MBqzNQDD/

---विज्ञापन---

सायशा शिंदे ने लगाई लताड़

कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉकअप में पूनम पांडे की को-कंटेस्टेंट रहीं सायशा शिंदे ने एक्ट्रेस के फेक डेथ स्टंट को लेकर उनकी जमकर लताड़ लगाई है। सायशा ने कहा कि पूनम की इस घटिया हरकत से उन्हें बहुत नफरत हुई है और इस हरकत के लिए उन्होंने आगे बढ़कर पूनम को ब्लॉक कर दिया है।

लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

सायशा शिंदे ने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पूरी तरह से निराश। मैंने तुम्हें अपना दोस्त कहा लेकिन तुम मेरी दोस्त बनने के लायक नहीं हो। तुमने इसे जागरुकता कहा? कैंसर से जंग लड़ने के बाद मेरी मां का दोबारा जन्म हुआ है। मेरी बहन की किडनी खराब होने के चलते डेथ हो गई, वो अब कभी वापस नहीं आ सकती है।’

सायशा ने आगे लिखा, ‘मानसिक बीमारी की वजह से मेरी आंटी की मौत हो गई। आपकी तरह वो कभी वापस नहीं आ सकतीं। मौत कोई मजाक नहीं है। न ही ये पब्लिसिटी स्टंट है। आपको शर्म आनी चाहिए कि आपने हमारी भावनाओं के साथ खेला। मैं इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करुंगी। कभी नहीं।’ इसके बाद सायशा ने पूनम पांडे को इंस्टाग्राम से ब्लॉक करने का स्क्रीनशॉट भी फैंस के साथ शेयर किया।

यह भी पढ़ें: छी! इतना घटिया पब्लिसिटी स्टंट.. Poonam Pandey के भद्दे मजाक पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर ट्रोल

गौरतलब है कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत की खबर महज अफवाह निकली है। आज सुबह ही एक्ट्रेस ने अपने जिंदा होने की खबर फैंस को दी। साथ ही बताया कि उन्होंने ये सब कैंसर से जागरुकता फैलाने के लिए किया था। जैसे ही पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर सामने आई तो लोगों ने राहत की सांस ली और इस घटिया हरकते के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 03, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें