Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ‘बिग बॉस सीजन 19’ की प्रीमियर डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, शो से जुड़े नए नामों को लेकर भी खुलासे हो रहे हैं। आज ही जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस चांदनी भगवननि को इस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस पूजा गौर को भी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर मिला है।
पूजा गौर को ‘बिग बॉस’ में लाना चाहते हैं मेकर्स
पूजा गौर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को मेकर्स इस शो में आने के लिए मना रहे हैं। पूजा गौर और ‘बिग बॉस सीजन 19’ के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। अभी सब कुछ शुरुआती स्टेज में है और कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि मेकर्स वाकई चाहते हैं कि पूजा गौर इस शो का हिस्सा बनें। मेकर्स की पूजा गौर में काफी दिलचस्पी है क्योंकि वो टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।
टीवी, फिल्मों और ओटीटी पर किया काम
पूजा गौर ने साल 2009 में सपोर्टिंग रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘कितनी मोहब्बत है’ से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वो शो ‘कोई आने को है’ में भी नजर आई थीं। हालांकि, उन्हें पहचान मिली टीवी के पॉपुलर शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ से और आज भी लोग पूजा को प्रतिज्ञा के नाम से ही जानते हैं। पूजा ‘सावधान इंडिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शोज का भी हिस्सा बनी हैं। ओटीटी की दुनिया में भी पूजा गौर काफी एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma की ‘दादी’ को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, मोटी रकम देने को तैयार मेकर्स
लव अफेयर और ब्रेकअप ने बटोरी थी लाइमलाइट
पूजा गौर तीनों प्लेटफॉर्म्स पर काम कर चुकी हैं और ऐसे में अब मेकर्स चाहते हैं कि एक्ट्रेस उनके शो में एंट्री मार लें। आपको बता दें, पूजा की लव लाइफ में भी एक वक्त पर लोगों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली थी। एक्ट्रेस ने राज सिंह अरोड़ा को लम्बे समय तक डेट किया है। साल 2009 से ये दोनों साथ थे और 2020 में इस कपल ने ब्रेकअप का ऐलान किया था। इनके ब्रेकअप ने सभी को चौंका दिया था क्योंकि उस दौरान कहा जा रहा था कि पूजा और राज की शादी होने वाली है। अब एक्ट्रेस किसे डेट कर रही हैं? उसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।